महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिलाओं की फोटो शेयर करने वालों पर UP पुलिस का बड़ा एक्शन, FIR दर्ज

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ के दौरान स्नान कर रही महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और बेचने के मामले में पुलिस ने 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है। महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि  अब तक कुल ऐसे 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 3 केस दर्ज हुए हैं।

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो डार्क वेब पर बेचा

सूत्रों का दावा है कि पुलिस को खबर मिली है कि महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो डार्क वेब पर भी बेचे गए हैं। डार्क वेब पर अलग-अलग वीडियोज के हिसाब से बोली लगाई गई है। पता चला है कि टेलीग्राम चैनल्स पर भी वीडियोज की खरीद-फरोख्त हो रही थी। आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में कुछ अधर्मियों ने ऐसा कृत्य किया है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। अब उन पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस ने महाकुंभ में नहाती महिलाओं का चोरी से वीडियो बनाकर डार्क वेब (अश्लील साइट) और दूसरे सोशल मीडिया पर बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही 103 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ एक्शन लिया है।

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में अधर्म की एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को परेशान कर दिया है। पुलिस से लेकर डुबकी लगाने वाले लोग तक परेशान हैं। क्योंकि कुछ गंदी सोच वाले महाकुंभ में डुबकी लगा रही महिलाओं के वीडियो बना रहे हैं। उनकी फोटो खींच रहे हैं और फिर इन वीडियोज और फोटोज को डार्क नेट पर अपलोड कर रहे हैं। पॉर्न साइट्स पर डाल कर पैसा कमा रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रयागराज पुलिस के अनुसार कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स, फेसबुक अकाउंट्स और टेलीग्राम चैनल पर ऐसे वीडियोज और फोटोज अपलोड किए जाने की शिकायतें मिली थी।
  • पुलिस जांच के मुताबिक CCTV channel 11 नाम के एक टेलीग्राम चैनल पर कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को टीजर के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

 

Related Articles

Back to top button