दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जोया खान 1 करोड़ रुपये की हेरोइन संग गिरफ्तार 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कुख्तात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान (33) को मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने यह गिरफ्तारी 1 करोड़ की हेरोइन के मामले में की है। जोया को वेलकम इलाके में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थी। इस दौरान उसके पास से 225 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि जोया खान को ‘लेडी डॉन’ भी कहा जाता है।

जोया खान गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी है। एजेंसियों को पता था कि जोया अपने गैंगस्टर पति के अवैध कामों को संभालती है, इसके बावजूद वे कभी भी उसके खिलाफ सबूत एकत्रित नहीं कर पाईं। इस वजह से उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैंगस्टर हाशिम बाबा हत्या, जबरन वसूली और हथियार उल्लंघन के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है।

वहीं इस मामले में लोगों का कहना है कि जिस तरह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर काम करती थी और दूर रहकर उसके अवैध कारोबार को संभालती थी, उसी तरह जोया खान जेल के बाहर से गिरोह की गतिविधियों को नियंत्रित कर रही थी। वह जबरन वसूली और अन्य अपराधों में मदद कर रही थी।

जोया हाशिम बाबा की हैं तीसरी पत्नी

जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है और उसने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में हाशिम बाबा से शादी की थी। पुलिस काफी समय से जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा दे जाती थी। अब पुलिस ने उसे अपने जाल में फंसा ही लिया। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से उसे ड्रग्स सप्लाई करते वक्त गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की कोशिश आखिरकार रंग लाई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जोया का लाइफस्टाइल बेहद आलीशान था और वह अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी। वह महंगे ब्रांड्स का दिखावा करती थी। वह नियमित रूप से जेल में हाशिम बाबा से मिलने जाती थी और उनकी मुलाकातों में गिरोह के संचालन, अवैध वसूली और लक्ष्य निर्धारण को लेकर चर्चाएँ होती थीं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस का कहना है कि बाबा हाशिम और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच अच्छी सांठगांठ है।
  • दोनों ने मिलकर जिम मालिक की हत्या करवाई थी। दोनों की मुलाकात तिहाड़ जेल में 2021 में हुई थी।
  • हाशिम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली को गैंगवार में रखा। यहां छेनू गैंग, हाशिम गैंग और नासिर पहलवान जैसे गिरोह हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button