विजया एकादशी कल, जानिए शुभ मुहूर्त 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदू धर्म के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। वहीं फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहते हैं। ऐसे में मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से श्री हरि की पूजा करने वालें को हर कार्य में सफलता मिलती है। इस व्रत का वर्णन पद्म पुराण और स्कन्द पुराण में मिलता है। कहा जाता है कि जब जातक शत्रुओं से घिरा हो तब विकट से विकट से परिस्थिति में भी विजया एकादशी के व्रत से जीत सुनिश्चित की जा सकती है।

इस साल विजया एकादशी फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानी 24 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। कहा जाता है कि जितना इस व्रत (Vijaya Ekadashi 2025) को रखने का महत्व है, उतना ही इसके पारण का भी महत्व है।
  • हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर होगी।
  • वहीं तिथि का समापन 24 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर होगा।
  • उदया तिथि के अनुसार, इस बार विजया एकादशी का व्रत सोमवार 24 फरवरी को रखा जाएगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है। ऐसे में विजया एकादशी व्रत का पारण 24 फरवरी को सुबह 06 बजकर 50 मिनट से लेकर 09 बजकर 08 मिनट के बीच किया जाएगा है। यह समय पारण के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है। इसके साथ ही पारण के बाद कुछ दान-दक्षिणा जरूर दें। इससे दोगुना फल की प्राप्ति होती है।

शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 11 मिनट से 06 बजकर 01 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से 03 बजकर 15 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 40 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक.

 

https://www.youtube.com/watch?v=5QR6xuettGY

Related Articles

Back to top button