महिलाओं के निजी वीडियो बनाने के मामले में एक्शन, तीन और आरोपी गिरफ्तार

राजकोट के पायल अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम ने आज तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात में राजकोट के एक मैटरनिटी अस्पताल के लेबर रूम से महिला मरीजों के वीडियो टेलीग्राम….. और यूट्यूब पर अपलोड कर दिए गए थे….. इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने वीडियो बेचने वाले दो आरोपियों को महाराष्ट्र से अरेस्ट कर लिया है….. राजकोट के पायल अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम ने रविवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है…. आरोपियों में से एक सूरत का रहने वाला है….. जबकि दो आरोपी महाराष्ट्र के हैं…. सूरत के परित घनश्यामभाई धामेलिया ने पायल अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे हैक किए थे…. जबकि महाराष्ट्र के रयान रॉबिन परेरा ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे हैक कर अपने टेलीग्राम आईडी पर वीडियो अपलोड किए थे….. वहीं, महाराष्ट्र का वैभव बंडू माने, जो प्रज्वल ऑयल के साझेदार हैं और टेलीग्राम चैनल की मार्केटिंग करता है….

वहीं इस मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया कि 2 टीमों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है….. कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है….. जिनमें से एक सूरत से और दो महाराष्ट्र से हैं….. आरोपियों ने पिछले 9 महीनों में 50,000 से अधिक सीसीटीवी हैक किए थे….. वे सॉफ्टवेयर और उपकरणों का उपयोग करके सीसीटीवी हैक कर रहे थे…. बता दें कि आरोपी अस्पतालों के अलावा स्कूल, कॉलेज, कॉरपोरेट ऑफिस और बेडरूम के सीसीटीवी भी हैक कर रहे थे….. आरोपी ने यूट्यूब और टेलीग्राम से हैकिंग सीखी थी…. जांच से पता चला कि बांग्लादेशी इंस्टाग्राम आईडी पर अस्पताल के वीडियो अपलोड किए गए थे….. आरोपी भारत के बाहर भी वीडियो बेच रहे थे….. हैकर ने इन वीडियोज से 6 से 7 लाख रुपए कमाए….. आरोपी कमजोर सुरक्षा विशेषताओं वाले कैमरों को आसानी से हैक कर सकते थे….

Related Articles

Back to top button