राहुल गांधी और उद्धव का बहिष्कार करें हिंदू वोटर्स: रामदास अठावले 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रयागराज महाकुंभ का आज समापन है। ऐसे में लाखों-कराड़ों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना महाकुंभ पहुंच रहे हैं और गंगा तथा संगम में डुबकी लगा रहे हैं तो दूसरी ओर इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है। वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में न जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार (26 फरवरी) को बड़ा बयान दे दिया है। जिसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। उन्होंने कहा है कि कुंभ मेले में नहीं जाने के लिए वोटर्स को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे का बहिष्कार करना चाहिए।

आठवले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी ने महाकुंभ में न जाकर हिंदुत्व का अपमान किया है। उन्होंने कहा- ‘‘ठाकरे हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग नहीं लिया। ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में भाग न लेकर हिंदुत्व का अपमान किया है। हिंदू होना और महाकुंभ में शामिल न होना हिंदुओं का अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।’’ रामदास आठवले ने आगे कहा कि “लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्हें महाकुंभ में हिस्सा लेना चाहिए था। वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं, इसके बावजूद वे महाकुंभ में शामिल नहीं हुए। मुझे लगता है कि हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।’’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है।
  • महाशिवरात्रि के दिन दोपहर 2 बजे तक 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया
  • महाकुंभ में कुल मिलाकर अभी तक 66 करोड़ से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=VuBlvJPO2Kg

Related Articles

Back to top button