जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में आत्मघाती हमला, 5 लोगों की मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: रमजान से पहले शुक्रवार (28 फरवरी) को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान समर्थक एक मस्जिद में विस्फोट हुआ। दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह धमाका आज जुमे की नमाज के दौरान हुआ, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (सामी) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती हमला

रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अककोरा खट्टक जिले में हुआ। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में जुमे की नमाज के दौरान हुआ। अधिकारियों ने इस इलाके में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।

इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-समी (JUI-S) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की भी मौत हो गई। वह पूर्व JUI-S प्रमुख और ‘तालिबान के जनक’ कहे जाने वाले मौलाना समीउल हक हक्कानी के बेटे थे। मिली जानकारी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में मदरसे के केयरटेकर भी शामिल हैं। इस धमाके के तुरंत बाद इलाके में दहशत फैल गई और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=h4bNOa2JaPw

 

Related Articles

Back to top button