मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाया, हलचल तेज 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज (2March) बड़ा फैसला लिया है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। वहीं भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉओर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा रामजी गौतम को भी BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस तरह बसपा में दो नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही बसपा चीफ ने एक बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकार पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरी आखिरी सांस तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।

रामजी गौतम को BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया

आपको बता दें कि मायावती ने राजधानी लखनऊ में आज पार्टी की अहम बैठक बुलाई। जिसमें कई फैसले लिए गए। इस मीटिंग में कई राज्यों के पार्टी प्रमुख भी शामिल हुए। इस बैठक में आकाश आनंद की जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को BSP का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। मायावती ने ये भी कहा है कि अब उनके भाई आनंद के बच्चों की शादी राजनीति से जुड़े परिवार में नहीं होगी।

बसपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मायावती के हवाले से कहा गया है कि इतना ही नहीं बल्कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरे आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया।

बसपा चीफ ने अपनी उस बात को आज फिर से दोहराया है कि मेरे लिए पार्टी व मूवमेन्ट पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्तेनाते आदि सभी बाद में हैं। इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने पार्टी के लोगों को यह भी विश्वास दिलाया है कि जब तक मैं जिन्दा रहूंगी तो तब तक मैं अपने आखिरी सांस तक भी अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का हर सम्भव पूरा-पूरा प्रयास करती रहूंगी।

https://x.com/Bsp4u/status/1896089374389162001

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अब आकाश आनंद पार्टी के किसी पद पर नहीं रहेंगे।
  • आकाश के पिता आनंद कुमार के साथ राम जी गौतम को पूरे देश के लिए नेशनल कार्डिनेटर बनाया गया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=m1LfJZF0_Tk

Related Articles

Back to top button