महिला दारोगा को रील बनाने का शौक पड़ गया भारी, SP ने किया सस्पेंड 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले ही ये सख्त निर्देश दिया गया था कि कोई भी पुलिसकर्मी ऑन-ड्यूटी रहते हुए रील्स नहीं बनाएगा। लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड में बने रहने के लिए वर्दी में रील बनाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसी ही एक और लापरवाही का ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है, जहां एक महिला दारोगा पर ऑन-ड्यूटी रील बनाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में तैनात महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुर्खियों में छाईं हुईं हैं। उनकी वर्दी में बनाई गई रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। लोग उनके अदा और अंदाज के दीवाने हो रहे थे, लेकिन पुलिस विभाग के लिए यह सब किसी शर्मिंदगी से कम नहीं था।

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि प्रियंका गुप्ता अपनी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल भी रील बनाने के लिए कर रही थीं। बैंक जांच हो या पुलिसिंग का कोई अन्य काम, हर मौके पर वे वीडियो रिकॉर्ड करतीं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर देतीं। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता को निलंबित कर दिया और स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रील्स नहीं बनाएगा। एसपी ने आगे कहा कि “हमारी प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। किसी भी पुलिसकर्मी को ऑन-ड्यूटी लापरवाही करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस तरह की गतिविधियां पुलिस विभाग की छवि खराब करती हैं।”

मिली जानकारी के अनुसार, ये महिला दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में तैनात हैं। मैडम को रील्स बनाने का इतना शौक है कि आए दिन वो पुलिस यूनिफॉर्म में कई रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं। इन सब के बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस तरह से क्या पुलिस क्राइम को कंट्रोल कर पाएगी? अधिकारियों का मानना है कि वर्दी में इस तरह के वीडियो पुलिस की छवि को धूमिल कर सकते हैं। इससे जनता में गलत संदेश जाता है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह घटना पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ा सबक है।
  • सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के लिए वर्दी की गरिमा से खिलवाड़ करना भारी पड़ सकता है।
  • पुलिसकर्मियों का मुख्य कर्तव्य जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है, न कि रील्स बनाकर वायरल होना।
  • इस नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=vzmmUuQUjw4

Related Articles

Back to top button