विराट कोहली का बयान एक और विवाद

Virat Kohli's statement another controversy

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ियों के बीच विवाद के चर्चे हमेशा सामने आते रहे हैं। फिर चाहे वो कपिल देव और सुनील गावस्कर के बीच हो, अजहर-सिद्धू के बीच या धोनी और सहवाग के बीच। हालिया मौकों पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच भी ऐसी खबरें लगातार सामने आती रही हैं।

कप्तान विराट कोहली से वनडे कप्तानी वापस लेने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़े विवाद के चर्चे काफी बढ़ गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली ने बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। विराट कोहली ने बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान के खिलाफ जाकर बयान दिया कि उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़ने से किसी ने मना नहीं किया था। विराट कोहली का यह बयान बोर्ड और कप्तान के बीच एक नए विवाद को जन्म दे रहा है।

भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में हार के बाद विराट कोहली की लीडरशिप पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। मीडिया के अलावा कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली के बतौर कप्तान टीसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। इन सभी के बीच भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के ऊपर भी बिना किसी बड़ी जीत के इस पद पर बने रहने का दबाव बढ़ता जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button