भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, ग्रुप C की सभी पेंडिंग भर्तियां हुईं कैंसिल, जानिए वजह 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय रेलवे बोर्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान रेलवे मंत्रालय ने हाल ही में चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण ग्रुप C पदों के सभी लंबित विभागीय चयन (LDCES/ GDCES) को रद्द करने का फैसला किया है। इस मामले में मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए बताया कि ‘पिछले कुछ समय में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। ऐसे में यह ध्यान में रखते हुए, विभागीय चयन प्रक्रिया की रूपरेखा की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए सभी लंबित चयन जो 4 मार्च 2025 तक स्वीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें रद्द माना जाए।’

रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C की ये भर्तियां

आपको बता दें कि सभी जोनों के महाप्रबंधकों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए इन चयन प्रक्रियाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए Group ‘C’ श्रेणी के तहत चल रहे सभी विभागीय चयन को रद्द कर दिया है, जो 4 मार्च तक पूरा नहीं हुए थे और जिनकी स्वीकृति लंबित थी। इस मामले में सभी जोनों के महाप्रबंधकों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में विभागीय चयन प्रक्रियाओं में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए इन चयन प्रक्रियाओं की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड के अनुसार, अगले आदेश तक कोई भी नया चयन या परीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही, भारतीय रेलवे ने विभागीय प्रमोशन परीक्षाओं की जिम्मेदारी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) को सौंपने का फैसला किया है। RRB अब तक कई बड़ी परीक्षाएं, जैसे सहायक लोको पायलट, RPF ASI, कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क पदों के लिए सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। RRB द्वारा कराई गई परीक्षाएं पारदर्शी और सुरक्षित मानी जाती हैं, इसलिए विभागीय प्रमोशन के लिए भी इसी प्रणाली को अपनाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत

सूत्रों के मुताबिक यह कदम हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में लोको पायलट की पदोन्नति परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद यह कदम उठाया गया है। दरअसल, इस मामले में CBI ने कार्रवाई करते हुए दो वरिष्ठ रेल अधिकारियों समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी चीफ लोको इंस्पेक्टर (CLI) के पद पर प्रमोट होने वाले थे।
बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं और अब उनकी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं RRB की निगरानी में आयोजित की जाएंगी, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। मंत्रालय ने यह भी कहा कि “अगले आदेश तक कोई भी नई चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। आगे चयन प्रक्रिया को नियंत्रित करने के लिए विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।”

 

https://www.youtube.com/watch?v=cReFIqzGc70

Related Articles

Back to top button