भूपेश बघेल के बेटे पर ED ने कसा शिकंजा, इन ठिकानों पर छापेमारी जारी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस दौरान भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। इसकी जानकारी जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने दी। दरअसल, ED की टीम ने सोमवार (10 March) की सुबह चैतन्य बघेर के घर पर छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज पूरे राज्य में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ED ने ये कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और धन शोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की है।

चैतन्य बघेल पर ED ने कसा शिकंजा

सूत्रों के मुताबिक भिलाई में चैतन्य बघेल और राज्य में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई। इस दौरान बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED की टीम पहुंची, भिलाई पदुमनगर वाले घर पर 4 इनोवा में ED के अधिकारी पहुंचे। बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर भी ED की टीम पहुंची, कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जांच एजेंसी ने खंगाला।

मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ED ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाले’ के कारण राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ। अपराध से प्राप्त 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में गई। ED ने इस मामले में राज्य सरकार के नौकरशाहों और व्यापारियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शराब घोटाले से संबंधित 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। इस तलाशी का संबंध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ा हुआ है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास भी शामिल है। इसके साथ ही चैतन्य बघेल के करीबी सहयोगियों जैसे- लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है।

https://x.com/ANI/status/1898943388399043022

रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने पाया कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की राशि के प्राप्तकर्ताओं में से एक हैं। इस घोटाले से कुल लगभग 2161 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की गई है, जो विभिन्न योजनाओं के जरिए अवैध तरीके से निकाली गई।

 

https://www.youtube.com/watch?v=8C-qhXfF84c

Related Articles

Back to top button