IPL में शराब और तंबाकू के प्रचार पर लगेगा बैन, DGHS ने चेयरमैन को लिखा पत्र

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग है। इस लीग की दीवानगी भारत में बहुत ज्यादा है। इस साल IPL का 18वां संस्करण 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। आईपीएल भारत का सबसे लोकप्रिय खेल आयोजन है, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं, खासकर युवा। लेकिन इस मंच पर तंबाकू और शराब उत्पादों के सीधे या परोक्ष प्रचार से एक गलत संदेश जाता है। IPL के लिए सभी टीमों ने अपने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आईपीएल चेयरमैन को पत्र लिखकर आईपीएल के दौरान सरोगेट विज्ञापन और बिक्री सहित तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को रोकने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने IPL चेयरमैन को लिखा पत्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में लिखा गया है कि भारत में इस समय डायबिटी, फेफड़ों की बीमारियां, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। तंबाकू और शराब का सेवन इन बीमारियों के बढ़ने की प्रमुख वजह हैं। तंबाकू से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों में भारत दूसरे स्थान पर आता है। शराब की वजह से भारत में प्रत्येक वर्ष 14 लाख लोग दम तोड़ते हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी खेल टूर्नामेंट के दौरान शराब और तंबाकू के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने कि सिफिराशि की थी।
https://x.com/ANI/status/1898980976887513417
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि तंबाकू और शराब से जुड़े विज्ञापन COTPA (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं।
इसे लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि खेल आयोजनों में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की जरूरत है। क्योंकि इनका प्रसारण लाखों दर्शकों तक होता है, जिसमें युवा और बच्चे भी शामिल होते हैं। इसीलिए DGHS ने BCCI और आईपीएल प्रबंधन से अपील की है कि वे ऐसे उत्पादों के विज्ञापन और बिक्री को पूरी तरह से रोकें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जियोस्टार ने IPL 2025 के लिए साढ़े 4 हजार करोड़ का रेवेनुए टारगेट रखा है। ऐसे में अनुमान है कि सभी 10 टीमें स्पॉन्सरशिप रेवेनुए में 1300 करोड़ के आस पास कमा सकती है। IPL मैचों के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू आदि के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इसका बुरा असर युवा पीढ़ी पर होता है। इन विज्ञापनों से भी BCCI की मोटी कमाई होती है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- IPL का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा।
- पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा।
- 2 महीनों से अधिक तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।