आरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट पर लालू की बेटी नीतीश कुमार पर बरसीं, कहा लाचार व नाकाम सरकार

पटना। बिहार के आरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम पर धावा बोल दिया और करोड़ों के आभूषण लूट लिए. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सियासत भी गरमा गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने उनके प्रशासन को लाचार और नक्कारा करार दिया है.
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये कौन सा राज हैज् नीतीश कुमार जी? जिला मुख्यालय आरा के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े 20-25 मिनट तक इत्मीनान से बिना आपकी पुलिस के खौफ के ज्वेलरी के शोरूम में 25 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया गया. ऐसा आपके आने के पहले होता था क्या? नहीं होता था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार जीज् आप चाहे खुद और अपने मीडिया मैनेजमेंट की मदद से बिहार में कानून के राज का झूठा ढिंढोरा लाख पीट लें, सच तो यही है, जिससे पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है कि आपके सुशासन के तमाम दावों की ढोल फट चुका है और एक लाचार-नाकाम-नक्कारे शासक का पर्याय बन चुके हैं आप. नीतीश कुमार जीज् कुर्सी से चिपके रहने की मजबूरी में बिहार को अपराधियों के रहमो-करम पर छोड़ दिया है आपने और पूरे प्रदेश में अपराधियों के आगे नतमस्तक है आपका पुलिस प्रशासन. अपराधियों के बढ़े मनोबल, मंसूबों को देखकर तो यही लगता है कि कहीं किसी दिन बेखौफ हो चुके अपराधी प्रदेश के सबसे सुरक्षित समझे कहे जाने वाले आवास ‘मुख्यमंत्री आवास’ में न प्रवेश कर जाएं और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाएं.’
दरअसल, हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क शोरूम पर काम कर रहे कर्मचारियों को बंधक बना लिया, शटर बंद कर दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई है. ये घटना आरा थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर हुई. स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि आठ-नौ लुटेरे थे. दावा किया जा रहा है कि कई बार फोन करने के बावजूद पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की.
एसएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. इस बीच, बिहार पुलिस ने बताया कि उन्होंने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस, लूटे गए आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं या नहीं.