दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 12 लोगों की मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दुनिया भर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में दर्दनाक हादसा हो गया है। जोहान्सबर्ग में एक राजमार्ग पर बस के पलट जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं ने इस घटना की जानकारी दी है। इसे लेकर शहर के एकुरहुलेनी आपातकालीन प्रबंधन के प्रवक्ता विलियम नथलाडी ने कहा कि आपातकालीन दल बस को वापस उसके पहियों पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आपातकालीन दल ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। यह दुर्घटना जोहान्सबर्ग के मुख्य ओआर टैम्बो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक राजमार्ग पर हुई है।
बताया जा रहा है कि बस जोहान्सबर्ग के पूर्व में स्थित टाउनशिप कैटलहोंग से लोगों को ले जा रही थी। दुर्घटना स्थल से 9 पुरुषों और 3 महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। नथलाडी ने कहा कि अस्पताल ले जाए गए लोगों में ड्राइवर भी शामिल था। दुर्घटना में कोई अन्य वाहन शामिल नहीं था और अधिकारी अभी तक कारण का पता नहीं लगा पाए हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।