12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मध्य प्रदेश की सियासत में एक नया रंग देखने को मिला है। जहां MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शिव राज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए नजर आये। दरअसल उज्जैन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है. उनकी मेहनत की वजह से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है.”

2 पंजाब सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाब पूरी तरह से नशा मुक्त होगा। सरकार की तरफ से शुरू किए गए अभियान युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत अब तक 76 किलो हेरोइन 50 किलो अफीम और 50 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।

3 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं बीते दिनों सपा नेता अबू आजमी द्वारा दिए गए बयान को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच खबर है कि अबू आजमी को बड़ी राहत मिली है. मुंबई की सेशन कोर्ट ने उन्हें औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर दर्ज मामले में अग्रिम जमानत दे दी. हालांकि इसके साथ कोर्ट ने उनपर कुछ शर्तें भी लगाई हैं.

4 कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नियोजित विरोध के लिए समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “वक्फ विधेयक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, और अगर वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है।”

5 महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने हिंदुत्व विचारधारा को मानने वाले कार्यकर्ताओं के प्रयासों को उजागर करते हुए हलाल मटन के विकल्प के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “हिंदुत्व विचारधारा को मानने वाले कार्यकर्ता एकजुट होकर हिंदू समाज के लिए उनके अधिकारों के लिए मटन का एक अच्छा विकल्प लेकर आए हैं। सालों से यह मजबूर किया जाता रहा है कि हलाल मटन ही खाना चाहिए। इसलिए अगर कोई इस तरह का अच्छा विकल्प लेकर आ रहा है, तो मैं उनका समर्थन करता हूं.

6 इन दिनों बंगाल में चुनाव से पहले राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुस्लिम विधायकों को लेकर एक नया बयान दिया है जिसके बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा से मुस्लिम विधायकों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। उनके इस बयान पर टीएमसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

7 हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान 17053.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में वित्त वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की पहली और अंतिम किश्त भी प्रस्तुत की। इस बजट में आर्थिक संकट की झलक दिखी है जिसका प्रमाण वेतन व मजदूरी चुकाने के लिए भारी राशि है। आपदा प्रबंधन के लिए 207.23 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।

8 इन दिनों दिल्ली में भाजपा की सरकार है ऐसे में अब आप भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। वहीं इस बीच नेता विपक्ष आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आई महिला कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर दिखाते हुए सवाल किया “2500 रुपए तो जुमला निकला, क्या फ्री सिलेंडर मिलेगा.”

9 जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि सभी को मुफ्त बिजली दी जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए नया प्लांट लाने की स्थिति नहीं है।

10 डीएमके की लोकसभा सांसद कनिमोझी ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु को बार-बार अपमानित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार तमिलनाडु को फंड देकर कोई दान नहीं कर रही है, यह कुछ ऐसा है जिसके हम सही मायने में हकदार हैं.

Related Articles

Back to top button