IML के पहले सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स के खिलाफ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए अपडेट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पड़ाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। IML के सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने जगह पक्की कर ली है। आज (13 Mrach) टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि इंडिया मास्टर्स ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी ने दमदार प्रदर्शन किया। अब सेमीफाइनल मैच जीतकर इंडिया मास्टर्स की निगाहें फाइनल में एंट्री करने पर होंगी।
इंडिया मास्टर्स, जो अपने पांच लीग मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। आज रायपुर में पहला सेमीफाइनल खेलेगा। वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे। श्रीलंका मास्टर्स, जो आठ अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, शुक्रवार को रायपुर में दूसरे सेमीफाइनल में लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स से खेलेगा। बता दें कि IML का फाइनल भी 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा। इस लीग के मुकाबलों को जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला सेमीफाइनल इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच 13 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम
- शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, नाथन रियरडन, बेन कटिंग,पीटर नेविल (विकेटकीपर),
- डैनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन,ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहास, जेम्स पैटिंसन, स्टीव ओ’कीफ,
- कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी और जेसन क्रेजा।
इंडिया मास्टर्स की टीम
- अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह (कप्तान),
- यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी,
- अभिमन्यु मिथुन, सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, विनय कुमार, शाहबाज नदीम और सुरेश रैना।