ट्रेन हाईजैक संकट के बीच एक्शन में PM शहबाज शरीफ, मंत्रियों के साथ पहुंचे बलूचिस्तान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार (13 March) को बलूचिस्तान का दौरा किया है। इस दौरान पीएम शरीफ ने कानून-व्यवस्था के हालात पर समीक्षा की है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
PM शरीफ ने बलूचिस्तान का दौरा किया
इस बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर घटना का राजनीतिकरण करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। इसे लेकर आसिफ ने कहा कि “हमें राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर (ऐसे मौकों पर) राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने की जरूरत है।”
उन्होंने आगे कहा कि “बहुत सारे लोग हताहत हो सकते थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया।”मंत्री ने कहा, “ आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई एक बड़ी उपलब्धि है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। अगर पूरा देश इसी तरह हमारे सशस्त्र बलों के साथ गर्व से खड़ा हो, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम (आतंकवाद के खिलाफ) अपनी जंग में सफल होंगे।”
महत्वपूर्ण बिंदु
- पाक PM के बलूच दौर के बीच बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा कि ‘ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे है और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
- जमीनी हकीकत ये है कि कई मोर्चों पर लड़ाई जारी है और दुश्मन को भारी नुकसान और सैन्य क्षति हो रही है।
- पाक की सेना न तो युद्ध के मैदान में जीत हासिल कर पाई है और न ही अपने बंधक कर्मियों को बचाने में कामयाब हो पाई है।