नागपुर हिंसा को लेकर सियासत तेज, अखिलेश सहित चंद्र शेखर ने बीजेपी की पोल खोल दी

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा पर यूपी में भी सियासत शुरू हो गई है... एक ओर जहां भाजपा ने कहा कि यह अच्छा नहीं है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नागपुर हिंसा ने महाराष्ट्र. ही नहीं देश में भी सबको हिलाकर रख दिया….. औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन को लेकर अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आ धमकी…… बताया जा रहा है कि इसी बीच अफवाह फैल गई कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है….. ऐसे में वहां पत्थरबाजी की स्थिति पैदा हो गई….. कई घरों पर पथराव हुआ…. और वाहनों को आग के हवाले कर दिया….. एक प्रत्यवक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे….. और एक ही समूह के थे….. और उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया….. बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई….. पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई…… भीड़ में एक भी चेहरा जाना पहचाना नहीं था…… हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए…..

आपको बता दें कि लोगों ने कहा कि भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया था…… वे हमारे इलाके में आए और पत्थर फेंके…… 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई….. दो गाड़ियों को आग लगा दी गई….. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे….. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे…… सुबह जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया…… रात में महाराज की मूर्ति वाले स्थान….. और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए…… और गाड़ियों में आग लगा दी गई…… अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई….. जिसको लेकर अब यूपी में भी सियासत तेज हो गई है…. अखिलेश यादव, मायावती, चंद्र शेखर समेत तमाम विपक्षी नेताओं और पार्टियों ने बीजेपी का जमकर विरोध किया है…. और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी यही चाहती थी…..

बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है…… एक ओर जहां बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है….. तो वहीं सपा ने महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल पर ही आरोप मढ़ दिए हैं…… नागपुर हिंसा पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि इस घटना को मैं अच्छा नहीं मानता हूं….. क्योंकि देश में औरंगजेबी सोच वैसे भी समाप्त रही है…… लेकिन विपक्ष औरंगजेबी सोच को बार-बार जीवित करती है….. मैं समझता हूं कि कांग्रेस को औरंगजेब के जिन से बचना चाहिए….. और औरंगजेबी सोच की जगह पर अब्दुल कलाम जी की सोच लाए या कोई….. और सोच लाए तो ज्यादा बेहतर होगा….. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता…… और राज्यसभा के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी यही चाहती थी और वही हो रहा है…..

इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता और उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा पर तीखी टिप्पणी की है….. और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह दो गज नीचे जा रही है….. बता दें कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर नगीना सांसद ने लिखा कि जब दुनिया अंतरिक्ष की गहराइयों में जा रही है….. तब सत्ता धारी भाजपा जमीन के दो गज नीचे जा रही हैं…… महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित कब्र को लेकर चल रहा विवाद केवल एक कब्र का मुद्दा नहीं…… बल्कि सुनियोजित धार्मिक उन्माद पैदा कर ध्रुवीकरण का प्रयास है….. वहीं सांसद ने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद भड़काने वाली घटनाएं लगातार हो रही हैं……. तो सरकार का खुफिया तंत्र क्या कर रहा है…… अगर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को पहले से ही सब पता होता है…… फिर भी वे इसे रोकने में नाकाम रहते हैं….. तो यह उनकी मिलीभगत दर्शाता है…. और अगर उन्हें इसका अंदाजा तक नहीं है…… तो यह खुफिया तंत्र और कानून-व्यवस्था की पूरी विफलता है…..

और उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है कि वह देश में अमन-चैन बनाए रखने में असफल हो रही है….. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं…… और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि वह नफरत फैलाने वालों पर पर कड़ी कार्रवाई करे साथ ही यह सुनिश्चित करे कि किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर तत्काल और कड़ी कानूनी कार्रवाई हो….. इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने सरकार से ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है….. और उन्होंने कहा कि इस तरह से हालात बेहद खराब हो सकते हैं….. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि किसी की कब्र या मजार को तोड़ना ठीक नहीं….. इससे आपसी सौहार्द को नुकसान हो रहा है….

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नागपुर में हुई हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया दी….. और उन्होंने लिखा कि ‘महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है….. सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं….. जो ठीक नहीं…..   वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी नागपुर में हुई हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा….. और नफरत की राजनीति करने के आरोप लगाया….. और उन्होंने कहा कि पुलिस तो मूकदर्शक बनी हुई है….. पुलिस क्या देखेगी….. मुख्यमंत्री का गृह जनपद है, उन्हें देखना चाहिए कि ये क्या हो रहा है….. क्या आगजनी हो रही है….. नफरत के नाम पर कहां तक लेकर जाओगे….. नफरत के नाम पर अगर आग लगाओगे तो देश में शांति…. और अमन खराब होगा….. इससे तरक्की का रास्ता नहीं खुल सकता…..

वहीं उन्होंने कहा कि आप मोहब्बत से काम करना क्यों नहीं चाहते…… अब सरकार बनाई है तो सरकार में लोगों के हित का काम कीजिए…. लोगों का काम करें….. क्यों जो मुंबई औद्योगिक गलियारा हुआ करता था….. वो अब मंदी की चपेट में आ गया है…… क्यों लोगों को नौकरी नहीं मिल रही हैं…… अब आप 400 साल पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ने चल दिए हैं…… कुछ लोगों का काम देश में नफरत फैलाना है…. और वो नफरत फैला रहे हैं….. उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है और ये देश के लिए बहुत घातक है….. वहीं अब देखना होगा की विपक्ष के तेवर को देखते हुए बीजेपी क्या कदम उठाती है…. या फिर देश में लगातार कभी मंदिर के नाम पर तो कभी मस्जिद के नाम पर हिंसा करवाती रहती है….

 

Related Articles

Back to top button