ओम बिरला पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘मुझे बोलने नहीं दिया’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (26 March) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने ओम बिरला पर संसद में बोलने का मौका न देने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है।

इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि कार्यवाही ‘अलोकतांत्रिक तरीके’ से चल रही है और दावा किया कि प्रमुख मुद्दों को उठाने के उनके बार-बार अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है… मैंने उनसे (अध्यक्ष से) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वे चले गए और मुझे बोलने नहीं दिया। सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है,’ गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा।

 राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘सदन में बोलते समय मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए। मेरी जानकारी में ऐसी कई घटनाएं आई हैं, जिसमें सदन के आचरण का उल्लंघन किया गया है।’ स्पीकर ने आगे कहा, ‘मेरा नेता प्रतिपक्ष से निवेदन है कि लोकसभा प्रक्रिया के नियम 349 के तहत सदन में नियमों के मुताबिक आचरण-व्यवहार करें, जो सदन की मर्यादा और आचरण के अनुसार हो। इतना बोलने के बाद स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।’

https://x.com/ANI/status/1904810289503363248

बताया जा रहा है कि संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ मेले और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा। फिर भी, जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है। यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है।’ उनकी यह टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा उनसे प्रक्रिया के नियमों का पालन करने के लिए कहे जाने के बाद आई है, जिनका सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए पालन करने की अपेक्षा की जाती है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • राहुल गांधी को बोलने ना दिए जाने और स्पीकर के नाम लिए जाने पर 70 सांसद स्पीकर से जाकर मिले।
  • हालांकि, स्पीकर ने उन्हें 15-20 मिनट बाद आकर मिलने के लिए कहा।
  • कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है।
  • जब भी विपक्ष बोलता है तो कोई ना कोई नया रूल लेकर आ जाते हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=4Neq8dc_vII

Related Articles

Back to top button