तो योगी के चेहरे को लेकर दुविधा में है भाजपा!

विज्ञापनों से सीएम की तस्वीरों का गायब होना क्या दे रहा संदेश

4पीएम की परिचर्चा में उठे कई सवाल
 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में सियासी पारा गर्म है। प्रधानमंत्री लगातार पूरे प्रदेश को मथ रहे हैं। प्रयागराज में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को करोड़ों की सौगात दी। आज एक बार फिर भाजपा में इस बात को लेकर हलचल तेज हो गयी है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विज्ञापनों और बैनरों में सीएम योगी की तस्वीर नदारद दिखी तो वहीं मातृ शक्ति कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव ्रप्रसार मौर्य की तस्वीर नहीं दिखी। सवाल यह है कि क्या भाजपा योगी को लेकर किसी दुविधा में है? ऐसे कई सवाल उठे वरिष्ठï पत्रकार श्रवण गर्ग, विनीता यादव,केपी मलिक, हरजिंदर, रिपोर्टर अमित श्रीवास्तव, लेखक रविकांत और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के बीच चली लंबी परिचर्चा में।
अमित श्रीवास्तव ने कहा, मातृशक्ति कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर होर्डिंग्स से नदारद रही जबकि प्रयागराज उनका गृह जनपद है। सच यह है कि केशव प्रसाद मौर्य की प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार उपेक्षा कर रही है।
रविकांत ने कहा, सीएम चेहरे को लेकर फिलहाल कोई दुविधा नहीं दिख रही है। ये केंद्र और राज्य के बीच चल रही खींचतान चल रही है। यह चेक और बैलेंस की कोशिश की जा रही है।
केपी मलिक ने कहा, भाजपा का नेतृत्व कहीं न कहीं सीएम योगी को लेकर दुविधा है। यह दिल्ली और प्रदेश सरकार के बीच खींचतान का परिणाम है। राम मंदिर और काशी कॉरिडोर का श्रेय खुद मोदी लेना चाहता है। दलित और पिछड़ी जातियां सीएम योगी से नाराज है।
श्रवण गर्ग ने कहा, उत्तर प्रदेश में योगी का रोल चुनाव जीताने में खत्म हो चुका है। भाजपा मानती है कि मोदी ही इस चुनाव को जीता सकते हैं। योगी चुनाव होने तक केवल एक जिम्मेदारी बन गए हैं। राजनीति का गणित पूरी तरह बदल गया है। इनको ध्रुवीकरण के लिए लाया गया था लेकिन वह हो नहीं रहा है। विनीता यादव ने कहा, यह सब दिल्ली और प्रदेश सरकार के बीच चल रही खींचतान का परिणाम है। हालांकि तस्वीर से इसको मैनेज करने की कोशिश की थी।
हरजिंदर ने कहा, भाजपा का कार्यकर्ता किसी संशय में नहीं है। वह जानता है कि सीएम वही बनेगा जिसे मोदी जी चाहेगा। यूपी में सरकारी पैसे से पीआर अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी पैसे से सभाएं हो रही है और प्रधानमंत्री यहां सियासी भाषण देते हैं।

Related Articles

Back to top button