ऋचा अनिरुद्ध करेंगी थियेटर वर्कशॉप स्वांग का उद्घाटन
24 तारीख से शुरू होगा कार्यक्रम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जानी मानी एंकर, टीवी होस्ट, पत्रकार, ऋचा अनिरुद्ध, पारुल्स ग्रामोफोन में 24 तारीख से शुरू होने वाली थियेटर वर्कशॉप स्वांग का उद्घाटन करेंगी। ये कार्यक्रम 20 अप्रैल को शाम 4 बजे शुरू होगा। ये 20 दिवसीय खास वर्कशॉप सभी नए लोगों के लिए है जिसमें एक्टिंग के साथ उनके व्यक्तित्व को भी निखारा जाएगा। इसमें रजिस्टर करने वाले लोग अलग-अलग व्यवसाय से हैं।
16 साल से 80 साल तक के लोग इसमें भाग ले सकते हैं। ग्रामोफोन ने हमेशा कला के क्षेत्र में नए लोगों को सीखने और परफॉर्म करने का मौका दिया है। कार्यशाला शुभम तिवारी जो थिएटर जगत का अब बड़ा नाम बन चुके हैं, संचालित करेंगे।



