12 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं...... इस दौरान उन्होंने बोस्टन में एक मीटिंग में में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं…… इस दौरान उन्होंने बोस्टन में एक मीटिंग में में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत में चुनाव आयोग के साथ “समझौता” किया गया है….. और उन्होंने आगे कहा कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है……

2… आम आदमी पार्टी ने मेयर के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है……. पार्टी ने कहा है कि वो इस बार मेयर के चुनाव में मैदान में नहीं उतरेगी….. पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि इस वक्त तोड़फोड़ के बाद MCD में बीजेपी की बहुमत है…… हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते…… तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं…… बीजेपी अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए……

3… भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ज्वाइंट वेंचर्स में चीनी इक्विटी निवेश को 10 फीसदी तक सीमित कर सकता है……. जो टेक ट्रांसफर पर निर्भर है…… भारत लोक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहता है…… ऐसे में भारत चीन के सामने ऐसी शर्त रख रहा है……. जिससे उसे फायदा ज्यादा हो…… मौजूदा समय में चीन अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर से जूझ रहा है…… जिसकी वजह से चीन भारत की शर्तों को मानने के लिए तैयार है……

4… महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे भाईयों के एक साथ आने की खबरों ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है….. इस बीच इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में राज ठाकरे की राजनीति को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं……. इसके साथ ही साथ आने को लेकर चल रही चर्चाओं पर बात की गई है……

5… पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी हिंसा….. और सुप्रीम कोर्ट पर हो रही बयानबाजी के बीच पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई…… इस याचिका पर सुनवाई की मांग वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट से की थी…… विष्णु ने कहा कि बंगाल में पैरा मिलेट्री फोर्स की तत्काल तैनाती की आवश्यकता है…….

6… तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कलैगनर करुणानिधि को याद किया….. और उन्होंने कहा कि वो हिंदी थोपे जाने के विरोध में इस कॉलेज में आए थे…… और छात्रों से बहुत सारी बातें की थी….. 1986 में इस कॉलेज में हिंदी थोपे जाने के खिलाफ कलैगनर का भाषण आज भी प्रासंगिक है….. और उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का आधार केवल तमिल भाषा है…..

7… केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में वारिस पंजाब दे संगठन जिसका नेतृत्व सांसद अमृतपाल सिंह करते हैं……. उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं…… और उन्होंने दावा किया है कि यह संगठन उनके और पंजाब के अन्य नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था……. मंत्री का दावा है कि व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से इस बात का पता लगा है…….

8… अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच चुके हैं…… जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के कुछ खास अधिकारी भी भारत आए हैं……. इस यात्रा के दौरान वे पीएम मोदी के साथ मुलाकात करेंगे…… इसके अलावा अक्षरधाम मंदिर में पहुंचकर दर्शन भी करेंगे……

9… निशिकांत दुबे को बीजेपी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उनकी मुखरता…… और विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी का बचाव करने के लिए जाना जाता है….. हालांकि, इस बार झारखंड के गोड्डा से इस लोकसभा सांसद ने एक ऐसा बयान दिया है…… जिसे लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है……. यहां तक कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आगे आकर कहना पड़ा कि निशिकांत दुबे का बयान निजी है…. और पार्टी का इससे कुछ लेना-देना नहीं है…..

10… बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर विवादास्पद बयान से राजनीतिक घमासान मच गया है…… बीजेपी ने दुबे के बयान को व्यक्तिगत राय बताकर खुद को अलग कर लिया……. जबकि कांग्रेस ने न्यायपालिका पर हमले का आरोप लगाया…… असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर न्यायपालिका के प्रति दुर्व्यवहार का आरोप लगाया…… जबकि bjp ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता का समर्थन किया……

 

Related Articles

Back to top button