3 बजे तक की बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त IAS ट्रेनी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 21 मई तक रोक बढ़ा दी है..... हालांकि, कोर्ट ने खेडकर को 2 मई को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त IAS ट्रेनी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 21 मई तक रोक बढ़ा दी है….. हालांकि, कोर्ट ने खेडकर को 2 मई को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने….. और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है…… खेडकर पर UPSC परीक्षा में ओबीसी और दिव्यांग कोटा का गलत लाभ उठाने का आरोप है……

2… पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की….. कोर्ट ने कहा कि बेजुबानों को न्याय मिलना अच्छा है…… लेकिन उचित तरीके से न्याय होना चाहिए…… ऐसे नहीं….. इसी के चलते कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को याचिका वापस लेने….. और बेहतर दस्तावेजों और कथनों के साथ दोबारा याचिका दायर करने की अनुमति दी……

3… पूरी दुनिया में 18 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया गया…… इसी मौके पर 21 अप्रैल को देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लिवर हेल्थ को लेकर देश को संबोधित किया……. नड्डा ने “लिवर स्वास्थ्य प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया…… लिवर स्वास्थ्य के लिए शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिवर के स्वास्थ्य को लेकर कुछ बातें ध्यान में रखने के लिए कहा……

4… अमेरिकी उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए…… जहां उन्होंने अपनी फैमिली के साथ मंदिर की कला…. और वास्तुकला की जमकर तारीफ की है….. और उन्होंने गेस्ट बुक में अपने अनुभव साझा किए…… इस यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है……

5… कैशकांड की वजह से चर्चा में जस्टिस यशवंत वर्मा की की अध्यक्षता वाली पीठ ने जिन 50 याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहते हुए जो सुनवाई की थी……. उसे नए सिरे से सुना जाएगा…… दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में जानकारी दी है….. जस्टिस वर्मा 14 मार्च को नई दिल्ली स्थित अपने घर में आग लगने के दौरान नकदी पाए जाने के बाद ही से विवादों में घिरे हुए हैं…..

6… भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान के बाद अवमानना याचिका दायर करने की मांग पर….. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि इसके लिए बेंच की अनुमति की जरूरत नहीं है…… सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को याचिकाकर्ता से कहा कि इसके लिए हमसे नहीं बल्कि अटॉर्नी जनरल से मांग कीजिए……

7… नेशनल हेराल्ड केस से लेकर वक्फ एक्ट के खिलाफ कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर उतरकर भारतीय जनता पार्टी से दो-दो हाथ करने जा रही है…… हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई के बाद से कांग्रेस लगातार एक्शन में है….. कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक लड़ाई लड़ने की स्ट्रैटेजी भी बनाई है…… कांग्रेस अपने तमाम दिग्गज नेताओं के जरिए देशभर में प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी को घेरती नजर आएगी…..

8… पोप फ्रांसिस का वेटिकन सिटी में निधन हो गया है…… पोप फ्रांसिस पिछले एक हफ्ते से ब्रोंकाइटिस से पीड़ित थे…… और उन्हें शुक्रवार 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था….. वेटिकन ने शनिवार शाम को एक अपडेट जारी किया….. जिसमें कहा गया था कि ‘लंबे समय से सांस लेने में तकलीफ’ के बाद उनकी हालत बिगड़ गई है……

9… बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि….. वो विदेशी भूमि में जाकर वही करते है….. जो कई दशकों से करते आ रहे है….. और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता देश भर में मां-बेटे को बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करेंगे….. और उन्होंने कहा कि चोर मचाए शोर इनको जेल जाना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है……

10… झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष….. और प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी….. विनय सिंह की हत्या से हड़कंप मच गया…… फिलहाल इस पूरे मामले में जमशेदपुर जिला पुलिस जांच कर रही है….. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के एनएच-33 के पास के सुनसान जगह पर रविवार देर रात लावारिस हालत में विनय सिंह का शव मिला……

 

 

Related Articles

Back to top button