‘अपने देश के लोग बेगाने’, केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और ‘अपने देश के लोग बेगाने’।
मौर्य ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स खाते पर एक पोस्ट में कहा राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और ‘अपने देश के लोग बेगाने’।
उन्होंने इसी पोस्ट में कहा कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं। मौर्य ने कहा कि इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है और कांग्रेस के कई नेता भी यह सच महसूस करते हैं। उन्होंने कहा लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। मौर्य ने कहा कि चाहे सपा, बसपा और कांग्रेस एक साथ लड़ें या अलग-अलग लेकिन कमल खिला था और फिर से कमल खिलेगा। उन्होंने 300 पार का नारा देते हुए कहा कि बीजेपी 2027 में 2017 दोहराएगी, फिर एक बार 300 पार। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने नया नारा दिया, ‘न दंगा, न माफिया राज, न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार। तीसरी बार प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार।’

Related Articles

Back to top button