9 बजे तक की बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं...... और 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं…… और 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं….. इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है….. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है….. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है…..

2… पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है…… जबकि कई घायल हैं….. जांच में खुलासा हुआ है कि पिछले एक साल से सक्रिय आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया…… जिनका पाकिस्तानी कनेक्शन है….. सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में जुटे हैं….. और डाचीगाम के जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चल रहा है…… देश में इस घटना को लेकर गहरा शोक और आक्रोश है……

3… भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए हाल ही में पहली बार जारी किए गए पंचायत उन्नति सूचकांक में गुजरात ने ग्रामीण शासन…… और सतत विकास के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है…… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त गांव, समृद्ध राष्ट्र के विजन….. और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व के तहत गुजरात ने ग्रामीण विकास में बड़ी उपलब्धि हासिल की है…..

4… प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए ‘उद्घोष यात्रा’ शुरू की है….. यह यात्रा जातिगत जनगणना, रोजगार और भूमिहीनों के मुद्दों पर केंद्रित है….. पीके लालू यादव, नीतीश कुमार और मोदी पर निशाना साध रहे हैं…… उनका लक्ष्य जनता से सीधा संवाद स्थापित कर अपनी जनसुराज पार्टी को मजबूत करना है….. और 2025 के चुनाव में अपनी साख साबित करना है…..

5… पहलगाम आतंकी हमले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि कल जम्मू-कश्मीर में हुआ हमला बेहद निंदनीय है….. सभी मतभेदों को भुलाकर एक साथ आना चाहिए….. क्योंकि यह देश की एकता और अखंडता का मुद्दा है…. और उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों के खिलाफ उचित…. और ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए…. और उन्हें निश्चित रूप से दंडित किया जाना चाहिए…..

6… दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा…… 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने परिवार से फोन पर बातचीत करने की अनुमति मांगी है…… आतंकी राणा के वकील का कहना है कि यह उसका मौलिक अधिकार है….. वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसका विरोध किया है…..

7… जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है…… इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र…… और खुफिया एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए सरकार से जवाबदेही की मांग की है…… लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की….. और इसे दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने की साजिश करार दिया……

8… मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘पाकिस्तान की कायराना हरकत’ करार दिया….. और कहा कि पूरा देश इस हमले का जवाब देने के लिए एकजुट है….. और उन्होंने इस हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया….. जिसमें इंदौर निवासी भी मारा गया…..

9… पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी हिमांशी स्वामी ने भावुक विदाई दी….. हनीमून पर गए विनय की शादी अभी 16 अप्रैल को ही हुई थी….. आतंकियों ने मंगलवार को उन्हें गोली मार दी….. हिमांशी ने रोते हुए अपने पति को सैल्यूट किया और “जय हिंद” कहा……

10… उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले का नंदौर कस्बा इन दिनों खुशियों से भरा हुआ है……. इसकी वजह है इकबाल अहमद…… जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 998वीं रैंक हासिल की है…… जैसे ही लोगों को उनके सेलेक्शन की खबर मिली…… पूरे कस्बे में जश्न शुरू हो गया….. मोहल्ले के लोग मिठाइयां लेकर इकबाल के घर पहुंचने लगे….. और उनके पिता मकबूल अहमद अंसारी को बधाइयां देने लगे…… हर कोई गर्व के साथ कह रहा है कि इकबाल ने जिले का नाम रोशन कर दिया है…..

 

Related Articles

Back to top button