पहलगाम हमले के बाद देश में आक्रोश, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मंगाया गया केक

जम्मू- कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा भड़क गया है। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू- कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा भड़क गया है। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई,जिसके बाद आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है। भारत सरकार ने इस हमले के बाद बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है कि यह हमला भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला है।

इस बीच, एक और विवाद ने जन्म ले लिया है। दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में हमले के कुछ ही घंटों के भीतर केक मंगाया गया, जिससे सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह केक किसी आंतरिक समारोह के लिए मंगाया गया था या यह कोई पूर्व नियोजित आयोजन था। मगर जिस वक्त देश शोक में डूबा है, ऐसे में यह कदम सवालों के घेरे में है। विपक्षी दलों और जनता ने इसे बेहद असंवेदनशील करार देते हुए सरकार से इस पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। सरकार ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, केक मंगवाए जाने की जांच की जा रही है कि क्या यह कदम जानबूझकर उकसाने के मकसद से उठाया गया था या नहीं।

आपको बता दें,कि श्रीनगर और दिल्ली में आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है, इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर एक शख्स केक लेता जाता हुआ दिखा. इस पर जब सवाल किया गया कि वो केक लेकर किसलिए अंदर जा रहा है. उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया. वहां पर मौजूद पत्रकारों ने शख्स से कई तरह के सवाल किए कि वो कौन है, और किसके लिए केक ले जा रहा है, या फिर दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है या फिर किसने ये केक मंगवाया है, लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया. वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में कमीशन के अंदर चला गया.

Related Articles

Back to top button