ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी… पहलगाम हमले पर बोले योगी आदित्यनाथ, कानपुर में शुभम के परिवार से मिले

लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को आज कानपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कानपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ उसमें शुभम की भी मौत हो गई. कानपुर के शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि ये एक क्रूर विभत्स कार्य है. दुनिया के हर समाज ने निंदा की है.
सीएम योगी ने कहा कि घटना बताती है कि आतंक अब अपनी सांस ले रहा है. बहू-बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ा जाए. कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं करता. आतंक के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. ये वो सरकार नहीं है जो आतंक में भी वोट बैंक देखती हो. ऐसे विषैले फनों को कुचलने का काम होगा. सीएम योगी ने कहा कि ये वो सरकार नहीं है जो आतंक के मुकद्मों को वापस लेती है. ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम के परिवार से भी मुलाकात की.
सीएम योगी ने कहा कि यह आतंकियों का बेहद कायराना हमला है. अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसों पर है. सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने इलाकों का निरीक्षण किया है और आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए आगे भी कदम उठाए जाएंगे. देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए. मैं शुभम द्विवेदी के परिवार से मिला हूं.
आज उसका अंतिम संस्कार होगा. शुभम द्विवेदी परिवार का इकलौता बेटा था. परिवार शोक में है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. देश उनके साथ खड़ा है. मैं यह भी आश्वासन देता हूं कि इस जघन्य घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह दोहरी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी है. योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए. आप इसका बदला लो. यह कहते हुए वो रोने लगीं.

Related Articles

Back to top button