गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, टीम इंडिया के हेड कोच ने दर्ज कराई एफआईआर

नई दिल्ली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ये धमकी आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से मिली है. गंभीर ने इस मामले में 23 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है.
आईपीएल चल रहे होने की वजह से गौतम गंभीर इन दिनों टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं. हाल ही में वो अपने परिवार के साथ युरोप के टूर पर भी गए थे. लेकिन, पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद ही उन्हें जान से मारने की मिली धमकी ने सबको हिलाकर रख दिया है.
आईपीएल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. गौतम गंभीर उस दौरे से फिर से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते दिखेंगे. आईपीएल 2025 से शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने गौतम गंभीर की कोचिंग में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. हालांकि, टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई थी.
गौतम गंभीर की कोचिंग में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज जून से अगस्त के बीच होगी. गंभीर की कोशिश टीम इंडिया को ना सिर्फ इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करने और उसे जिताने पर रहेगी बल्कि ऐसा करते हुए नए टेबल में खुद की पोजिशन को भी दुरुस्त करने की होगी.
बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर का करार वनडे वल्र्ड कप 2027 तक के लिए हैं. अपनी कोचिंग में गंभीर एक आईसीसी खिताब जीत चुके हैं. और, आगे और भी जीतने के उनके पास मौके हैं.

Related Articles

Back to top button