Bihar Politics : PM मोदी पर बोले तेजस्वी यादव तो भड़की JDU, कहा- राजनीति का गरुड़ पुराण पढ़ रहे थे क्या…,
नीरज कुमार ने आगे कहा कि देश की जनता की अपेक्षा है और बिहार इस मामले में संवेदनशील राज्य रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस समय देश गमगीन है. ऐसी स्थिति में राजनीतिक टीका-टिप्पणी करना, समीक्षा और रणनीति की चर्चा करना बिल्कुल गलत है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. बीते गुरुवार (23 अप्रैल) को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा था कि उन्होंने अपना उत्तर प्रदेश का निर्धारित दौरा रद्द कर लिया लेकिन वे (पीएम) बिहार दौरे पर आए. क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस पर जेडीयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में आकर दुनिया को ये संदेश दिया कि आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों और साजिशकर्ताओं को नेस्तनाबूद करेंगे. देश की जनता में बिहार नहीं आता क्या?
नीरज कुमार ने आगे कहा कि देश की जनता की अपेक्षा है और बिहार इस मामले में संवेदनशील राज्य रहा है. हमारे बिहार के लोग भी मारे गए हैं. हमारे लिए को चिंता का सबब है ही, हम पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. आपने (तेजस्वी यादव) कल महागठबंधन की बैठक की और पंचायती राज प्रतिनिधि का सम्मेलन किया. वहां राजनीति का गरुड़ पुराण पढ़ रहे थे क्या?
‘ना समझ है ना समझना चाहते हैं’
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आपकी पार्टी के लोग क्या-क्या बयान दे रहे हैं कि प्रिय स्क्रिप्टेड, इसका क्या मतलब है ना समझ है ना समझना चाहते हैं आतंकी घटना कैसे प्रिय स्क्रिप्टेड है. ये पाक प्रायोजित आतंकवाद है. इस आतंकवाद के खिलाफ देश गमगीन है. ऐसी स्थिति में राजनीतिक टीका-टिप्पणी करना, समीक्षा करना, रणनीति की चर्चा करना ये बिल्कुल गलत तरीका है. इसमें देश की परंपरा के विपरीत राष्ट्रीय जनता दल का आचरण दिखाई दे रहा है.
#WATCH पटना (बिहार): तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में आकर दुनिया को ये संदेश दिया कि आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों और साजिशकर्ताओं को नेस्तनाबूद करेंगे। देश की जनता में बिहार नहीं आता क्या? देश की जनता की अपेक्षा है और बिहार… pic.twitter.com/syKZSoKYJA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
PM मोदी का बयान राष्ट्रीय पुरुषार्थ को दर्शाता है’
इससे पहले गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की धरती से आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री का बयान राष्ट्रीय पुरुषार्थ को दर्शाता है. पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों पर हमला किया है, पीएम मोदी ने बिहार की धरती से साफ संदेश दिया कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों और साजिशकर्ताओं को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.



