06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करेगी हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है और आतंकवाद को हराएगा। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

2 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान को ललकारा है। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों का कत्ल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान के जरिए जो दहशतगर्द हिंदुस्तान की सरहद दाखिल कराए गए जिन्होंने मासूमों का कत्ल किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता।

3 दिल्ली की एक अदालत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि अदालत ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से फिलहाल इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और दोनों नेताओं को नोटिस जारी करना उचित नहीं होगा।

4 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव में सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा करेंगे। इसी कड़ी में मोहन यादव ने जानकारी साझा किया। मोहन यादव ने कहा कि हमें बताने में बेहद खुशी हो रही है कि हमने सबने मिलकर मध्य प्रदेश को आईटी के क्षेत्र में बड़े राज्यों के तुलना में लेकर अच्छी स्थान पर ले जाने के लिए बहुत सारे काम शुरू किया है।

5 सुप्रीम कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को ड्रग तस्करी मामले में फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि वह एसआईटी जांच में पूरा सहयोग करें और जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने से बचें। मीडिया में बयानबाजी पर भी रोक लगाई गई है। कोर्ट ने कहा कि यदि मजीठिया ने निर्देशों का उल्लंघन किया तो उनकी जमानत रद्द भी हो सकती है।

6 स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहलगाम हमले की कठोर निंदा की साथ ही गाय पर बात करते हुए कहा कि गाय हमारी आत्मा है। गाय हमारा प्रतीक है। गाय हमारी रक्षक है, इसकी सुरक्षा ही हमारी अपनी सुरक्षा है और साथ ही खुद की सुरक्षा करना, अपने आश्रित लोगों को बचाना, अपने समाज को बचाना एक जिम्मेदारी है…हिंदू गांव बनाकर आप हिंदू कैसे बन जाओगे कि मैं हिंदू गांव में रहता हूं। इसलिए क्या हिंदू भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हो गए हैं?

7 कांग्रेस नेता उदित राज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर हुई ऑल पार्टी मीटिंग पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पहलगाम हमले के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी देर तक गोलियां चलती रही, तो सुरक्षा बल और इंटेलिजेंस कहां थे? यह बड़ा सवाल है, क्योंकि हमले के समय करीब 2000 लोग वहां मौजूद थे और ढ़ाई घंटे तक कोई सुरक्षा नहीं थी। उन्होंने गृहमंत्रालय और पीएमओ पर भी सवाल खड़ा किया।

8 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच पटना के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बता दें कि धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड को बुलाया गया है. साथ ही पीरबहोर थाने की पुलिस को भी बुलाया गया है. पुलिस के बड़े अधिकारी भी सिविल कोर्ट पहुंचे हैं. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. बता दें कि ईमेल से भेजकर यह धमकी दी गई है. इस पूरे मामले में पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी शेहरावत ने पुष्टि की है.

9 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है। ऐसे में नेताओं से लेकर आम जनता की सरकार से मांग उठ रही है। इस मामले पर पक्ष विपक्ष साथ नजर आ रहा है। हर कोई हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. इस बीच महाराष्ट्र में सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों को गोली मार देनी चाहिए. साथ ही कहा कि, ”देश का हर व्यक्ति चाहता है कि जो आतंकवादी हैं उन्हें नेस्तेनाबूत कर दो. उनके जो सरदार हैं, उन्हें फांसी पर चढ़ा दो, गोली मार दो.”

10 राजधानी दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है ऐसे में भाजपा ने जिस तरह से चुनाव जीतने से पहले बड़े बड़े वादे किये थे लेकिन अब एक भी वादे जमीनी स्तर पर पूरे होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि BJP राज में बसों की कमी और शेल्टर न होने से गर्मी में यात्रियों को परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस निर्देश का भी हवाला दिया, जिसमें राजधानी में 11,000 DTC बसें जरूरी बताई गई थीं.

 

 

Related Articles

Back to top button