प्रधानमंत्री मोदी ने 15वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समय युवाओं के लिए "अभूतपूर्व अवसरों का दौर" है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 15वें रोजगार मेले में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह मेला देश के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया और केंद्र सरकार द्वारा रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समय युवाओं के लिए “अभूतपूर्व अवसरों का दौर” है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला शुरू होने के बाद से अब तक केंद्र सरकार ने 10 लाख से अधिक स्थायी सरकारी नौकरियाँ प्रदान की हैं। पिछली बार आयोजित रोजगार मेले में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सरकार देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आने वाले समय में भी सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। पीएम मोदी ने ऑटोमोबाइल और फुटवियर जैसे क्षेत्रों में उत्पादन और निर्यात में हुए रिकॉर्ड स्तर के इज़ाफे का ज़िक्र करते हुए बताया कि इससे भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को भी सराहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (26 अप्रैल) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15वें रोजगार मेला में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 51,000 से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटे. रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया और यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की केंद्र के लिए आयोजित किया गया. अक्टूबर 2022 में रोज़गार मेला शुरू होने के बाद से केंद्र सरकार ने 10 लाख से ज़्यादा स्थायी सरकारी नौकरियां दी गई हैं. पिछले रोजगार मेले में करीब 71000 हजार से ज्यादा चुवाओं को जॉब लेटर बांटे गए थे.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल और फुटवियर इंडस्ट्री में प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi distributes more than 51,000 appointment letters to newly appointed youth in various Government departments and organisations
(Source: DD) pic.twitter.com/ymXhH4MZz8
— ANI (@ANI) April 26, 2025
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की तरफ से किए गए बदलाव का हवाला देते हुए बताया कि अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से माल प्रबंधन की मात्रा 2014 में 1.8 करोड़ टन थी, जो बढ़कर 14.5 करोड़ टन हो गई है, जबकि राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या पांच से बढ़कर 110 हो गई है और उनकी लंबाई 2,700 किलोमीटर से बढ़कर 5,000 किलोमीटर से अधिक हो गई है.
हर क्षेत्र में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. इस साल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शीर्ष पांच में से तीन टॉपर महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कृत्रिम मेधा (एआई) और इमर्सिव मीडिया को समझने का भी मौका मिलेगा तथा यह कार्यक्रम डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगा. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मुंबई में आयोजित होने वाला विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) भी युवाओं के लिए वैश्विक मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक बड़ा अवसर होगा.



