06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है ऐसे में आप नेता लगातार भाप पर हमलावर हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़े कम दिखाने के लिए बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगा है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने खुलासा किया कि बीजेपी ने प्रदूषण के आंकड़े कम दिखाने के लिए धोखाधड़ी की है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने जंगल और हरे-भरे इलाकों में 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए ताकि प्रदूषण का स्तर कम दिखे।

2 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदेश में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।

3 बीजेपी के नेता तरुण चुघ ने पहलगाम हमले को लेकर भारत सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले लोगों को पानी की एक बूंद भी नहीं दी जाएगी। देश की सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा, एकता, अखंडता और प्रभुता हमारे लिए सर्वोपरि हैं। किसी भी देश के साथ संधियां तब ही मायने रखती हैं जब आपसी भरोसा हो। अगर एक देश आतंकियों को भेजकर हमला करवाए और दूसरा देश हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहे, तो यह स्वीकार्य नहीं है।

4 दिल्ली में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर हमला हुआ। भलसवा थाने के पास हुई इस घटना में हमलावरों ने बस का शीशा तोड़ दिया। मंडी से दिल्ली जा रही बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस पर हमला क्यों किया गया यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

5 पहलगाम हादसे के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला रामबन में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने पहुंचे. उन्होंने बताया कि जनजीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने सिंधु जल समझौते पर भी बात की. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से सरकार लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है और कई बड़े फैसले किये गए हैं।

6 बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौरा जारी है। राजद द्वारा लगातार पोस्टर जारी कर बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला जा रहा है। इसी क्रम में आज राजद द्वारा एक बार फिर से पोस्टर जारी करते हुए पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला गया है। पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि एक तरफ देश मातम मना रहा दूसरी तरफ रैली जनता सब याद रखेगी।

7 कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल की एक निचली अदालत द्वारा एक आरोपित को दोषी ठहराने और सजा सुनाने के पहले के आदेश को निलंबित करते हुए कहा कि पीड़िता के स्तन छूने का प्रयास यौन पोक्सो अधिनियम के तहत के तहत केवल गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप का समर्थन कर सकता है न कि दुष्कर्म के प्रयास का।

8 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के मुद्दे पर बोलते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सत्यापन प्रक्रिया चल रही है और राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…

9 जेडीयू के नेता राजीव रंजन ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर घाटी विभाजित नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कश्मीर के लोग आतंक के खिलाफ सड़कों पर उतरे, और दशकों बाद ऐसा दृश्य देखने को मिला जब सभी लोग एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़े हुए। राजनेताओं को इसे धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार जो भी निर्णय ले रही है, उससे पाकिस्तान डिप्लोमेसी के मोर्चे पर घिर गया है।

10 जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश के हर कोने-कोने में देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के पटना में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पहलगाम में हुए हमले के विरोध में पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी जीएम रोड को बंद किया गया है। थोक और खुदरा सभी दवा दुकानों को एक दिन के लिए बंद रखा गया। यह फैसला पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ की बैठक में लिया गया।

 

Related Articles

Back to top button