4PM बंद होने पर देश भर में हंगामा, अखिलेश यादव और तेजस्वी ने कहा लोकतंत्र की हत्या, संजय राउत बोले सरकार की बैंड बजा देगा ये कदम
सरकार ने बंद की आवाज तो समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

सामाजिक संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों ने उठाई 4PM के पक्ष में आवाज
पूर्व मुख्यमंत्री ने 4क्करू के पक्ष में बुंलद की आवाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। 4पीएम की आवाज को बंद करने की कोशिश करने की साजिश लंबे समय से जारी थी। विरोधी लगातार चालें चल रहे थे और हर वह हथकंडे अपनाये गये जिसके जरिये 4पीएम की आवाज को दबाया जा सके। लेकिन न हम दबे और न ही हम झुके। जनता का मूड, जनता के मुद्दे और जनता की आवाज बन हमने संविधान प्रहरी का काम किया।
4पीएम की यही बात सरकार को अखर गयी और उसने आवाज पर ताला लागने की नीयत से चैनल को बंद कर दिया। बहरहाल जनता का जनसमर्थन, सामाजिक संगठनों की आवाज और राजनीतिक व्यक्तियों का साथ 4पीएम की ऐसी ताकत बन रहा है कि सरकार को बैकफुट पर जाना ही पड़ेगा।
सरकार आदेश को तुरंत वापस ले : यशवंत सिन्हा
अटल सरकार में वित्तमंत्री, इंडिया गठबंधन के राष्टï्रपति उम्मीदवार रहे व भाजपा के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने भी 4पीएम का साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैं 4पीएम यूट्यूब चैनल को बंद करने के सरकारी आदेश की कड़ी निंदा करता हूँ। यह आदेश क्रूर और तानाशाहीपूर्ण है। सरकार को इस आदेश को तुरंत वापस लेना चाहिए।

डरी हुई भाजपा का असली चेहरा हुआ उजागर : अखिलेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखते हुए कहा है कि ‘पाबंदी’ अंत की ओर बढ़ती ‘भयभीत सत्ता’ की निशानी होती है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय यूट्यूब चैनल 4पीएम को बंद करने या किसी लोकगायिका पर एफ़आइआर के पीछे असली वजह दर्शकों के बीच नकारे जा चुके उन बड़े न्यूज चैनलों को बचाने की है जिनका सत्ता से वो नालबद्ध संबंध है, जिसका आर्थिक सिद्धांत है ‘जिसका दाना, उसका गाना’। इन जुमलाई चैनलों का झूठ अब सिर्फ वही देख रहा है, जो आज तक ये नहीं समझ पाया है कि उसकी भावनाओं का शोषण करके उसे लगातार मूर्ख बनाया जा रहा है और बनाए रखा भी जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि ऐसी पाबंदियों से सबसे अच्छी बात ये हुई है कि आम जनता के सामने डरी हुई भाजपा के चेहरे का खुलासा हो गया है। भाजपा जिस झूठ के सहारे खड़ी थी, सत्ता के लाउडस्पीकर बने उन डूबते चैनलों में भगदड़ मची है, कोई इधर से उधर जा रहा है, कोई उधर से इधर आ रहा है, आपस में पाले बदले जा रहे हैं लेकिन इन सत्ता समर्थित न्यूज चैनलों को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। कोई अपने कर्मचारियों को परफ़ॉर्मेंस सुधारने का नोटिस थमा रहा है लेकिन इनसे कुछ होनेवाला नहीं क्योंकि इनके समाचारों में उस सत्य के सिवा बाकी सब कुछ है, जो जनता के विश्वास की नींव होता है।
रिव्यू के लिए कैबिनेट सचिव को चिट्ठी
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कैबिनेट सचिव, भारत सरकार को प्रत्यावेदन भेज कर 4पीएम सहित अन्य यूट्यूब चैनल को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध पुनरीक्षा किए जाने का अनुरोध किया है। अपने प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि भारत में किसी भी यूट्यूब चैनल, इंटरनेट, वेबसाइट आदि को दूरसंचार सेवाओं का अस्थाई निलंबन नियम 2017 के अनुसार गृह सचिव, भारत सरकार द्वारा अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इस नियम के अनुसार इस निलंबन के 5 दिनों के अंदर कैबिनेट सचिव, भारत सरकार की अध्यक्षता वाली रिव्यू कमेटी द्वारा इस आदेश का पुनरीक्षण किया जाना आवश्यक है। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि विश्व पटल पर भारत की निरंतर नियमों का पूर्ण रूप से पालन किए जाने की प्रतिष्ठा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अन्य आयामों को देखते हुए जहां तक संभव हो, अपने निर्णय और उसके कारणों को सार्वजनिक पटल पर रखने का भी अनुरोध किया है, ताकि नियमों के पालन के संबंध में पूर्व से बनी भारत की प्रतिष्ठा अबाध गति से बरकरार रहे।
जनता की आवाज दबा रही एनडीए सरकार : तेजस्वी
लोकहित और जनसरोकार के मुद्दे उठाने वाले पत्रकारों, चैनलों और यूट्यूब चैनलों पर तानाशाही एनडीए सरकार प्रहार कर उन्हें बंद करवा जनता की आवाज दबा रही है। सरकार से निरंतर सवाल करने वाले 4पीएम यूट्यूब चैनल को रातों रात बंद क्यों किया गया?
प्रवेश जैन ने एक्स पर लिखते हुए कहा है कि सरकार के कंधे आलोचना को झेलने के लिए काफी चौड़े होने चाहिए। 4पीएम नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाना हर तरह से गलत है। अगर यू ट्यूब चैनल देश की सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहा है तो सबसे पहले उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए, अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं है तो एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और फिर जरूरत पडऩे पर प्रबंध संपादक पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन लोकतांत्रिक देश में कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। – प्रवेश जैन
सरकार का यह अन्यायपूर्ण फैसला : संजय राउत
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने 4पीएम पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने की आलोचना की है। रास सांसद राउत ने कहा कि सरकार का यह अन्यायपूर्ण फैसला एक दिन उसकी ही बैंड बजा देगा।



