आज राजस्थान के लिए करो या मरो का मुकाबला

  • वैभव की होगी मुंबई के गेंदबाज बुुमराह और बोल्ट के Cसामने परीक्षा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। आईपीएल 2025 में आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो चुकी है और मुंबई की टीम के लिए एक भी हार नुकसानदायक साबित हो सकती है। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी राजस्थान की टीम दूसरी टीमों का खेल बिगाडऩे उतरेगी। हालांकि, टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने से काफी फर्क पड़ा है।
वहीं जयपुर में खेले जाने वाले इस मैच में सभी की नजरें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव ने पिछले मैच में शतक जडक़र तहलका मचा दिया था। हालांकि, उनके लिए आज चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। इस मैच में वैभव का सामना दुनिया के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों से होगा। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते दिखेंगे और वैभव इन्हें किस तरह से खेलते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। मैच से पहले बोल्ट ने भी 14 वर्षीय खिलाड़ी को गेंदबाजी करने को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वह वैभव को लेकर चिंतित नहीं हैं और जोरदार टक्कर होने वाला है।

चेपॉक में चेन्नई की लगातार पांचवीं हार

चेन्नई। युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चेपॉक में सीएसके की यह लगातार पांच मैच हार है। बुधवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाए। उनके लिए सैम करन ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 10 में से आठ मुकाबले गंवा चुकी चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। जबकि पंजाब तीन स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। अब उनके 13 अंक हो गए हैं। वहीं, शीर्ष पर 14 अंकों के साथ आरसीबी काबिज है।

Related Articles

Back to top button