भारत-पाक तनाव पर अमेरिकी दखल: मार्को रुबियो ने की जयशंकर और असीर मुनीर से बातचीत

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने और सीधी बातचीत शुरू करने की अपील की है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने और सीधी बातचीत शुरू करने की अपील की है। रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीर मुनीर से अलग-अलग बातचीत कर हालात पर चर्चा की।

इस बातचीत का उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया टकराव को शांत करना और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखना बताया गया है। अमेरिका विदेश मंत्रालय के अनुसार, रूबियो ने दोनों देशों से आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की भी अपील की। यह वार्ता ऐसे समय हुई है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हमले तेज हुए हैं।अमेरिका इस क्षेत्र में शांति और स्थायित्व बनाए रखने के लिए सक्रिय कूटनीतिक प्रयास कर रहा है।विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका की यह पहल दोनों देशों के बीच संवाद की एक नई शुरूआत हो सकती है, हालांकि इसका असर आगे चलकर ही स्पष्ट होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीर मुनीर के साथ अलग-अलग कॉल में बातचीत की है। इस बातचीत में रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने और सीधी बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, रुबियो ने पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को समर्थन देना बंद करने की स्पष्ट सलाह दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई जरूरी है।

पहले भी दी थी कड़ी चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका ने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप किया हो। इससे पहले रुबियो ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) से भी बात की थी और भारत की ओर से किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया न देने की चेतावनी दी थी। उस बातचीत में अमेरिका ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया था कि वह भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है और किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में तटस्थ रहेगा।

मौजूदा बातचीत की अहमियत
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से सीमापार हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके चलते भारत में गुस्सा और जवाबी कार्रवाई की मांग तेज़ हुई है। ऐसे में मार्को रुबियो की हालिया बातचीत को राजनयिक रूप से अहम पहल माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की यह सक्रियता क्षेत्र में शांति बनाए रखने की उसकी प्राथमिकता को दर्शाती है।

भारत-पाक के बीच तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 4 दिनों में तनाव बहुत बढ़ चुका है. पाकिस्तान भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है. शुक्रवार रात और शनिवार तड़के सुबह 26 से ज्यादा जगहों पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की. इन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर जेट भी मार गिराया है और कई मिसाइलों को भी नाकाम किया है. पाक की तरफ से जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, पठानकोट, सिरसा, बीकानेर, बाड़मेर, पुंज, उरी जैसी जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है.

Related Articles

Back to top button