आतंकवादियों को सपोर्ट करना गलत चीज- ज्योति मल्होत्रा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कहा था कि इस घटना में सरकार की ही नहीं बल्कि हर उस नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है। उन पर देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचने का संदेह है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ”इसमें सरकार की ही नहीं बल्कि हर उस नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाता है, जिसको वॉचफुल होना चाहिए. मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह पर, चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी होती है, वहां पर इतनी आर्मी और पुलिस की फोर्स होती है, फिर भी ये चीज हुई है तो इसके लिए हम भी कसूरवार हैं, हम भी दोषी हैं क्योंकि हम सतर्क नहीं थे जिसकी वजह से ये घटना हुई.”

उसने आगे कहा, ”हमलोगों को सावधान होना चाहिए, हमलोगों को जिम्मेदार होना चाहिए. अगर आतंकवादियों को कोई सपोर्ट कर रहा है तो हमलोग इंडियन नहीं हैं. हमलोग ही करप्ट हैं, हमलोग ही गलत हैं तो वो चीज बहुत ही ज्यादा झकझोरने वाली है. किसी भी देश के लिए वो बहुत ही ज्यादा गलत है. अगर किसी ने भी उन आतंकवादियों को सपोर्ट किया है तो ये बहुत ही गलत चीज है. उसमें हम खुद और हमारी सरकार भी जिम्मेदार है क्योंकि सिक्योरिटी लैप्स हुई है. कुछ तो गड़बड़ हुई है, जिसकी वजह से इतना बड़ा अटैक हुआ.”

बता दें कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारत की जानकारी देने का आरोप है. जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाक उच्चायोग के कर्मचारी से नजदीकी बढ़ाई और सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दिया था. ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से उसके संबंध बने थे.

 

Related Articles

Back to top button