12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया समाने आ रही है वहीं इसी बीच तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. गृह विभाग को भेजे गए पत्र को तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया. बताया है कि मातृभूमि की रक्षा एवं देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने और उनसे संबंधित अन्य चिरलंबित मांगों को लेकर उन्होंने गृहमंत्री को यह पत्र लिखा है.

2 भारत सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेज रही है. वहीं इस डेलिगेशन में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर जमकर सियासत हो रही है. वहीं इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शशि थरूर को लेकर कांग्रेस का रुख काफी दुखद है. उन्होंने कहा आश्चर्य की बात यह है कि क्या शशि थरूर कांग्रेस पार्टी के नहीं हैं? क्या कांग्रेस के लोग शशि थरूर को कांग्रेसी नहीं मानते? शशि थरूर अच्छे वक्ता हैं. कांग्रेस को तो खुश होना चाहिए लेकिन कांग्रेस के अंदर ही कई कांग्रेस है.

3 महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सीजेआई बीआर गवई से उनके मुंबई दौरे के दौरान प्रोटोकॉल में हुई चूक के लिए माफी मांगी है। प्रोटोकॉल के अनुसार सीजेआई की अगवानी के लिए शीर्ष अधिकारी समय पर नहीं पहुंच सके। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना पर ध्यान दिया है।

4 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन दिनों लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। राज्य के विकास के लिए निरंतर प्रयास में जुटे हुए हैं। इस बीच खबर है कि वो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 मई को दिल्ली जाएंगे। वे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मिलकर राजस्व घाटा अनुदान बढ़ाने का आग्रह करेंगे। साथ ही वो पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने पीएम से मिलने का समय माँगा है।

5 शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी प्रतिनिधिमंडलों द्वारा वैश्विक संपर्क की आवश्यकता पर सवाल उठाया और पहलगाम आतंकी घटना पर जवाब मांगा। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमारा रुख पहले दिन से ही स्पष्ट रहा है. पहले दिन से ही सभी विपक्षी दलों ने एक स्वर में कहा कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं क्योंकि हमें पाकिस्तान को दिखाना है कि हमारी ताकत क्या है, और हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ते रहेंगे और साथ रहेंगे।

6 महाराष्ट्र में मंगलवार को महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी अजित गुट के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली. छगन भुजबल को एनसीपी अजित गुट के कोटे से धनंजय मुंडे की जगह मंत्री बनाया गया है. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे.

7 शहर में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में बीबीएमपी अधिकारियों के साथ बैठक में बोलते हुए, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “हमें अच्छी बारिश हो रही है… हमारे पास 210 से अधिक महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिन्हें साफ़ किया जाना है। बेंगलुरु शहर के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, हमने लगभग 162 स्थानों को साफ़ किया, 42 स्थान अभी भी बचे हैं… हम बेंगलुरु की चिंता और महत्व को समझते हैं। हम सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। सभी टीमों को तैनात किया गया है।

8 कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने संविधान बचाओ यात्रा पर कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का अभियान जारी है क्योंकि पिछले 10-11 सालों में केंद्र की सरकार ने जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उनके साथ अन्याय किया है। देश के साथ एक तरह से धोखा हो रहा है क्योंकि हमारे देश की ताकत संविधान से आती है… अलग-अलग संस्थाओं को नीतिगत तरीके से कमजोर किया जा रहा है। हम लोग पूरे देश में लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चला रहे हैं ताकि जनता तक यह संदेश जाए कि संविधान की रक्षा लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है।

9 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

10 भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे देश की प्रतिज्ञा बताया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश का प्रतीक है, प्रतिज्ञा है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ हमारे सशस्त्र बलों का मिशन नहीं है, बल्कि आतंकवादियों को संदेश है कि जब भी वे देश की महिलाओं पर बुरी नज़र डालेंगे, पूरा देश, भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बल महिलाओं की रक्षा करते हुए नज़र आएंगे। हम देश की उन सभी महिलाओं के सामने नतमस्तक हैं जिनके बेटे और पति हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button