एक लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी मुठभेड़ में ढेर, 40 से ज्यादा केस थे दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, बीती रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को मार गिराया है। आपको बता दें कि भुर्रे पर हत्या, अपहरण और लूट सहित 40 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ गोंडा के बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में दबिश दी, जहां खुद को घिरा देख सोनू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक गोली SHO नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से सोनू घायल हो गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को बेगमगंज में एक चोरी की वारदात के दौरान सोनू ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद उसे परिवार को सौंपा जाएगा। SHO नरेंद्र राय और अन्य पुलिसकर्मी इस मुठभेड़ में सुरक्षित हैं।
आपको बता दें कि गोंडा पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्ती जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button