लखनऊ में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। छोटे भाई सनी ने नशे के विवाद के चलते अपने बड़े भाई बाबूलाल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से पूरे घर में चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपी सनी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया कि बाबूलाल और सनी के बीच नशा करने को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर सनी ने धारदार हथियार से बाबूलाल पर हमला किया। बाबूलाल की गंभीर चोटों के कारण वह मौके पर ही गिरकर दम तोड़ गया।
पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।