लखनऊ पहुंचा हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर, आज बैकुंठ धाम में होगा अंतिम संस्कार

The body of Harshit Sinha reached Lucknow, today the last rites will be performed in Baikunth Dham

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। जैसलमेर के पास मिग-21 क्रैश में शहीद हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर रविवार को लखनऊ पहुंचा। विंग कमांडर का परिवार गोमती नगर विस्तार के कावेरी अपार्टमेंट में रहता है। सुबह 11 बजे कावेरी अपार्टमेंट से पार्थिव शरीर को बैकुंठ धाम में लाया गया। जहां सेना की तरफ से उनको सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही।

भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट से विंग कमांडर बने हर्षित सिन्हा शहीद हो गए थे। जांबाज हर्षित सिन्हा एयरफोर्स के सबसे दक्ष पायलट थे।

उन्हें 2500 घंटे से ज्यादा फाइटर विमान उड़ाने का अनुभव था। जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन से मिग-21 टेक-ऑफ होते ही करीब बीस मिनट बाद हवा में हादसे का शिकार हो गया। उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में रह चुकी हैं। उनकी दो बेटियां हैं

Related Articles

Back to top button