आदिवासियों की जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा: कमलनाथ

  • पूर्व सीएम का भाजपा सरकार पर प्रहार प्रशासन की भी मिलीभगत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में आदिवासियों की जमीनें भू-माफिया द्वारा हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खुला पत्र लिखकर न केवल भू-माफियाओं पर निशाना साधा, बल्कि जिला प्रशासन पर भी सीधे-सीधे मिलीभगत के आरोप जड़ दिए।
कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि छिंदवाड़ा आदिवासी बहुल जिला है, जहां जामई, तामिया, हर्रई, अमरवाड़ा, बिछुआ और पांढुर्ना जैसे क्षेत्र आदिवासी संस्कृति की पहचान हैं, लेकिन अब इन क्षेत्रों में संगठित भू-माफिया नेटवर्क सक्रिय हो चुका है, जो आदिवासियों की जमीनें औने-पौने दाम में खरीदने, फर्जी अनुबंध कराने और बाद में नामांतरण कराकर उन्हें गैर-आदिवासियों के नाम दर्ज कराने में जुटा है। कमलनाथ ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में प्रशासन की चुप्पी यह संकेत देती है कि या तो प्रशासन मूकदर्शक है या फिर इस साजिश में सहभागी। पत्र में कमलनाथ ने बुदनी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए लिखा कि वहां अवैध रूप से हस्तांतरित आदिवासी जमीनों को पुन: उनके मूल मालिकों को लौटाया गया। उन्होंने छिंदवाड़ा में भी ऐसी ही कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई बार मप्र की सरकार पर हमला बोला है। वह शिवराज सिंह चौहान सीएम रहते हुए कई भ्र्रष्टïाचार व माफियागिरी के मामले उठा चुकें हैं। वह राज्य की समस्याएं समय-समय पर उठाते रहते हैं।

कॉलोनियों में बदली जा रही आदिवासियों की जमीन

पूर्व सीएम का कहना है कि जिन जमीनों पर कभी आदिवासी किसान फसलें उगाते थे, आज वहां रिहायशी कॉलोनियों की दीवारें खड़ी की जा रही हैं। आदिवासी समुदाय को उनके ही अधिकारों से वंचित कर विकास के नाम पर उन्हें बेदखल किया जा रहा है। वहीं कमलनाथ ने खुलासा किया कि भू-माफिया अब इस लूट को वैधानिक रूप देने के लिए आदिवासी से आदिवासी के नाम पर दिखावटी सौदे कर रहे हैं, जिससे कानून की आंखों में धूल झोंकी जा सके। लेकिन असलियत में इन सौदों का पूरा नियंत्रण माफिया के हाथों में है।

Related Articles

Back to top button