बिहार में है अपराधियों का मंगलराज: तेजस्वी

- वीडियो पोस्ट पर राजद नेता ने सीएम नीतीश को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। इसके लिए तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया है। उन्होंने घटना का वीडियो जारी करते हुए सरकार के खिलाफ कई बातें कही हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मुस्कुरा कर जोर से नारा लगाइए कि, आप अपराधियों के मंगलराज में हैं। मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर राजधानी पटना में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो से अपराधी उतर कर अंधाधुंध फायरिंग करते है। अपराधियों से चंद कदम पीछे की गाड़ी है फिर भी तीन दिन बाद अपराधी नहीं पकड़े गए है।
इससे अधिक ध्वस्त विधि व्यवस्था का प्रमाण और क्या मिलेगा? तीन दिन बाद बिहार पधारने वाले प्रधानमंत्री इन घटनाओं का जिक्र कर नारा लगाएंगे कि, बोलो बीजेपी के गुंडाराज की जय, एनडीए के मंगलराज की जय, बरस पहले आई छींक की क्षय! गोदी मीडिया को बीजेपी शासित बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी एवं सत्ता संपोषित अपराध भी प्रधानमंत्री के चेहरे का कमाल लगता है, इसलिए चयनात्मक स्मृतिलोप से ग्रस्त बेचारे पत्रकार इस जंगलराज पर कुछ बोलते ही नहीं है।
वहीं सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा विधायकों से पूरी तरह नाराज है, चाहे वे किसी भी दल से हों। उन्होंने कहा कि अधिकांश विधायक अपनी सीट गंवाएंगे, क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया।
लालू परिवार में गूंजी किलकारी, फिर पिता बने तेजस्वी
तेज प्रताप यादव को लेकर जारी तनातनी के बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के घर में किलकारी गूंजी है। लालू दूसरी बार दादा बन गए हैं। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। तेज को लेकर जारी बवाल के बीच लालू परिवार में खुशियां आई हैं। इसकी जानकारी एक्स और फेसबुक पर खुद तेजस्वी यादव ने दी। तेजस्वी ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ तेजस्वी ने लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान! राजद के भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तेजस्वी को बधाई दी। पार्टी ने लिखा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्टï्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भाई और भाभी राजश्री यादव को बधाई दी। उन्होंने कात्यायनी को भी बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। कोलकाता के एक अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है। जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। सोमवार को लालू परिवार पटना से कोलकाता गया था। इससे पहले 2023 में तेजस्वी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम कात्यायनी है। लालू परिवार में सबसे छोटे तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व भी किया है। तेजस्वी नौवीं पास और स्कूल ड्रॉपआउट हैं। वे कहते हैं कि क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। तेजस्वी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं।
नीतीश को सीएम बनाए रखना भाजपा की मजबूरी : प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अब राज्य का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने हाल में सामने आई उस घटना का भी जिक्र किया जिसमें मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक आईएएस अधिकारी के सिर पर गमला रख दिया था। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब इस स्थिति में नहीं हैं कि वे किसी कार्यक्रम को ढंग से याद रख सकें या अपने मंत्रियों के विभागों के नाम भी ठीक से ले सकें। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मसला है कि एक सिपाही को नौकरी से पहले मानसिक और शारीरिक जांच से गुजरना पड़ता है, लेकिन एक मुख्यमंत्री की बिगड़ती हालत पर सरकार चुप है। क्क्य ने पूछा कि क्या बिहार की जनता के सामने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए? प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले को लेकर भाजपा को भी घेरा और कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखना बीजेपी की राजनीतिक मजबूरी है, क्योंकि बिहार बीजेपी के पास अब कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसे जनता स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 सांसदों की कुर्सियों के लालच में भाजपा ने नीतीश को फिर से बिहार की जनता पर थोपा है। प्रशांत किशोर ने भरोसे के साथ कहा कि अब से चार महीने के भीतर बिहार में बड़ा बदलाव दिखेगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब एक नई व्यवस्था चाहती है, जो पारदर्शी हो, जवाबदेह हो और जनता के लिए काम करे। पीके ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य सिर्फ आलोचना करना नहीं, बल्कि एक विकल्प तैयार करना है, जिसे जनता खुद चुने।



