बिना मंत्री के बयान के ही जांच हो गई पूरी

- विजय शाह मामले में एसआईटी की जांच खत्म, खानापूर्ति हुई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंदौर। इंदौर के मानपुर में एक आयोजन के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले बयान के मामले में मंत्री विजय के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने एक एसआईटी भी गठित की है। इस समिति के सदस्य दो दिन से मानपुर में थे। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के कथन लिए। कार्यक्रम की पूरी रिकार्डिंग को देखा।
इसके बाद जांच पूरी कर कमेटी भोपाल के लिए रवाना हो गई। जांच के लिए सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के अलावा तीन सदस्यों को कमेटी में शामिल किया गया है। तीनों सदस्य दो दिन पहले मानपुर गए थे। वहां उन्होंने आयोजनों में शामिल लोगों के बयान और वीडियों की जांच की। स्थानीय लोगों ने बयानों में कहा कि भाषण के दौरान उन्होंने गलत बात कही, लेकिन उनकी मंशा यह नहीं थी।



