BJP विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, बोले- अधिकारी नहीं उठा रहे जनता का फोन
बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा बिजली की वजह से किसानों की फसल खराब हो रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक लक्ष्मीराज सिंह का एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। यह पत्र उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऊर्जा सचिव को संबोधित करते हुए लिखा है। विधायक ने पत्र में प्रदेश की बिजली व्यवस्था को “अत्यंत दयनीय” बताया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही और कुव्यवस्था से जनता परेशान है। उन्होंने ये भी संकेत दिया कि यदि यही स्थिति रही, तो आने वाले चुनावों में इसका असर साफ़ देखा जा सकता है।
दरअसल, सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक लक्ष्मीराज ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, ऊर्जा को पत्र लिखकर बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया है. विधायक ने अपने लिखे लेटर में कहा है कि पिछले 15 दिनों से उनके क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बेहद खराब है, जिससे आम जनमानस, खासकर किसान वर्ग, बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

“बिजली के कारण बर्बाद हो रही किसानों की फसल”
विधायक के अनुसार, बिजली न होने के कारण लगभग 15 दिन से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं. ग्रामीण इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पावर कॉर्पोरेशन के निचले स्तर के अधिकारियों पर जनता के फोन नही उठाते है जिससे जनमानस में भारी आक्रोश है.
लेटर में विधायक ने लिखा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में सिकंदराबाद नगर, गुलावठी नगर व ग्रामीण, ककोड़ क्षेत्र में विधुत आपूर्ति अत्यंत दयनीय है. विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अपने लिखे लेटर में दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करवाकर जनता की समस्या का शत प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करवाने की बात कही है.
वहीं मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि, “एसडीओ स्तर के अधिकारी जनता का फोन नही उठाते है, मेरा फोन तो अधिकारी उठा लेते है. पूर्व में जो आधी तूफान आया उसके कारण बड़ा नुकसान उसके बाद लगभग 15 दिन से लाईट न आने के कारण ट्यूबेल भी बंद पड़ी हुई है. किसानों को भारी नुकसान और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बिजली विभाग लाईट ठीक करने की बात कह रहा है. जनता का फोन लाईट की परेशानी को लेकर लगातार मेरे पास आ रहा है. इस संबंध में मेरे लेटर लिखा गया है.”



