संजय राउत की किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ को मिल रही सराहना, बीजेपी के 27 विधायकों ने की तारीफ
संजय राउत ने मनसे नेता संदीप देशपांडे का एक्स पोस्ट शेयर किया, जिसमें वे 'नरकतला स्वर्ग' पढ़ते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ राज ठाकरे के नेता ने कैप्शन में लिखा, "छुपाने के लिए कुछ नहीं है."

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ की खूब चर्चा हो रही है. राउत ने दावा किया है कि किताब पढ़ने के बाद बीजेपी के 27 विधायकों ने उन्हें फोन कर इसकी तारीफ की.
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने अपनी किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ लॉन्च होने के बाद खूब तारीफ बटोरी है. अब संजय राउत ने दावा किया है कि किताब पढ़ने के बाद उन्हें बीजेपी के 27 विधायकों ने फोन किए और कहा कि एक बार में ही बैठकर वे पूरी किताब पढ़ गए.
दरअसल, संजय राउत ने मनसे नेता संदीप देशपांडे का एक्स पोस्ट शेयर किया, जिसमें वे ‘नरकतला स्वर्ग’ पढ़ते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ राज ठाकरे के नेता ने कैप्शन में लिखा, “छुपाने के लिए कुछ नहीं है.” इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए संजय राउत ने कहा- ‘यह किताब सबके लिए है.’



