लालू यादव ने 78वें जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, समर्थकों में दिखा जबरदस्त जोश

माझी ने ट्वीट कर कहा, आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा.’ खैर, लालू प्रसाद यादव जी जन्मदिन की बधाई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया. अपने 78वें जन्मदिन पर उन्होंने 78 किलो का लड्डू केक तलवार से काटा. इस दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त का उत्साह दिखा.

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 78 साल के हो गए. उन्होंने अपने 78वें जन्मदिन पर 78 किलो
का लड्डू केक तलवार से काटा. उन्होंने अपने आवास पर बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त का उत्साह दिखा. लालू यादव जब 78 किलो का लड्डू केक काट रहे थे, इस दौरान उनका पैर मेज पर था. उनके समर्थकों ने खोखे से तलवार निकालकर लालू को दी. फिर आरजेडी चीफ ने केक काटे.

लालू यादव के तलवार से केक काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर कुछ नेता उन पर निशाना भी साध रहे हैं. तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू को बधाई देते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता.

जीतन राम मांझी ने ऐसे दी लालू को बधाई
माझी ने ट्वीट कर कहा, आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47
से केक को उड़ाया जाएगा.’ खैर, लालू प्रसाद यादव जी जन्मदिन की बधाई.

Related Articles

Back to top button