ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस की तुलना में सड़क हादसों में गई सबसे ज्यादा जानें
More lives lost in road accidents than corona virus in Greater Noida
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस की तुलना में सड़क हादसों ने बीते दो साल में सबसे ज्यादा जानें ली है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोविड -19 संक्रमण ने अब तक उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले के दो शहरों में 468 लोगों की जान ली है, जबकि गौतम बौद्ध नगर पुलिस के आंकड़ों से पता चलता है कि सड़क दुर्घटनाओं ने 2020 में 380 और 2021 में 320 लोगों की जान ली।
वहीं, दो साल की अवधि के दौरान कुल 700 मौतें हैं. जबकि इन आंकड़ों में अभी वर्तमान दिसंबर के आंकड़े शामिल नहीं थे। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में दो साल में 2020 में 745 और 2021 में 697 सड़क दुर्घटनाएं यानी कुल 1,442 दर्ज की गई हैं।