PM मोदी का अहमदाबाद दौरा: प्लेन क्रैश स्थल का किया निरीक्षण, अस्पताल में घायल कुमार विश्वास से की मुलाकात

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सीधे मेघानी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे के घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

प्लेन क्रैश स्थल का दौरा
पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगमन के बाद सीधे मेघाणी नगर इलाके में पहुंचे, जहां बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हुआ था। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। मेघानी नगर एक घना रिहायशी क्षेत्र है और विमान वहीं आकर गिरा, जिससे कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के कारणों और राहत कार्यों की जानकारी ली और बचाव दलों के प्रयासों की समीक्षा की।

अस्पताल में घायल से मुलाकात
दुर्घटना स्थल के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। यहां उन्होंने हादसे में इकलौते जीवित बचे कुमार विश्वास से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। पीएम ने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और अस्पताल प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सीधे मेघानी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. मेघाणी नगर वो ही रिहायशी इलाका था जहां जाकर यह प्लेन क्रैश हुआ था.

PM ने घटनास्थल का किया दौरा
पीएम मोदी का काफिला पहले घटनास्थल पहुंचा. जहां पीएम मोदी ने हालातों का जायजा लिया. ग्राउंड पर पहुंच कर पीएम ने हादसे को लेकर कई जानकारियां ली. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी घायलों से मुलाकात करने के लिए अस्पताल के लिए रवाना हुए.

PM ने घायलों से की मुलाकात
यह प्लेन हादसा आफत बनकर लोगों पर बरपा. इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. पूरे प्लेन में से एक ही यात्री ऐसा था जो इस हादसे के बाद जिंदा बचा. यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. पीएम मोदी का काफिला सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां पीएम ने घायलों से मुलाकात की. दरअसल, प्लेन जाकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया. इसी के चलते कई लोग घायल हो गए.

PM ने हादसे में जिंदा बचे विश्वास से की बातचीत
पीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने इस हादसे में अकेले जिंदा बचे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक कुमार विश्वास से मुलाकात की. इस हादसे में विश्वास अकेले ऐसे हैं जो जिंदा बचे हैं. 40 वर्षीय इस यात्री का इलाज किया जा रहा है. विश्वाश के सीने, आंखों और पैरों पर चोटें आईं हैं. हालांकि, विश्वास बातचीत कर पा रहे हैं. सामने आए वीडियो में जब पीएम ने विश्वास से मुलाकात की तो विश्वास पीएम से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. हादसे को लेकर विश्वास ने बताया कि उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद, एक जोरदार आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पीएम ने हादसे में घायल हुए बाकी लोगों से भी मुलाकात की और जल्द ठीक होने की कामना की.

मच गई तबाही
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान ने गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जाकर क्रैश हो गया. इस प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया. विमान में दो पायलट सहित चालक दल के 10 सदस्य भी थे. साथ ही प्लेन एयरपोर्ट के बाहर बी.जे. मेडिकल कॉलेज से जाकर टकराया, जहां तबाही मच गई. परिसर में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button