अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात की दीपांशी भदौरिया की दर्दनाक मौत
इस दुर्घटना में बचने वाले एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, "कुछ समझ नहीं आया. मैं जहां गिरा था, वो प्लेन के बाहर नीचे की तरफ का हिस्सा था.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में गुजरात की रहने वाली दीपांशी भदौरिया की दर्दनाक मौत हो गई। दीपांशी गांधीनगर के सरगासन क्षेत्र स्थित स्वागत फ्लेमिंगो सोसायटी की निवासी थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपांशी लंदन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं और करीब एक महीने पहले अपने पिता को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए भारत आई थीं। परिजनों के अनुसार, वह कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने के बाद फिर से पढ़ाई के लिए लंदन लौटने वाली थीं। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग और परिजन गहरे सदमे में हैं। दीपांशी एक होनहार छात्रा थीं और उनके भविष्य को लेकर परिवार सहित सभी को बड़ी उम्मीदें थीं।
हादसे में 241 लोगों की मौत
विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में बचने वाले एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हुआ है. उनके अलावा मरने वालों में यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल थे.
इस दुर्घटना में बचने वाले एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कुछ समझ नहीं आया. मैं जहां गिरा था, वो प्लेन के बाहर नीचे की तरफ का हिस्सा था. जैसे ही प्लेन गिरा, मेरी साइड स्पेस था और मेरी साइड का गेट टूट गया, जिससे मैं निकला. मुझे नहीं पता मैं कैसे बच गया. जब आग लगी तो मेरा बायां हाथ जल गया था.” अस्पताल में भर्ती विश्वास कुमार रमेश का कहना है कि लोग बहुत सपोर्ट कर रहे हैं.
CBI में DSP के पद पर कार्यरत हैं पिता
दीपांशी गुरुवार को लंदन लौट रही थीं, लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई और इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. दीपांशी के पिता केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. बेटी को अचानक घर आया देख जो परिवार बेहद खुद था, अब उसी घर में मातम पसरा है.
एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. 230 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को लेकर दोपहर 01.38 बजे विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था. कुछ मिनट बाद ही ये विमान एक बिल्डिंग से टकराया और उसमें आग लग गई.



