भावुक अपील: एक दिन और ले लीजिए हमें अंग पूरे दीजिए!

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद । अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए घर के सदस्यों के अवशेषों के लिए गुजरात का एक परिवार सरकार से गुहार लगा रहा है। दर्दनाक हादसे में गुजरात के खेड़ा जिले के 17 से अधिक परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, जिनमें नडियाद के पवार परिवार के मुखिया महादेव तुकाराम पवार और उनकी पत्नी आशाबेन पवार भी शामिल हैं।
ये दंपति ब्रिटेन में रहने वाले अपने बेटे से मिलने पहली बार विदेश यात्रा पर रवाना हुआ था। ये उनकी पहली हवाई यात्रा थी जो दुर्भाग्यवश आखिरी साबित हुई।
बेटे रमेश का कहना है, प्लेन में मेरे माता-पिता थे। जब वो दोनों एयरपोर्ट पर गए थे, तब वीडियो कॉल पर बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि हमें सीट मिल गई है। सही जगह पर बैठे हैं। आखिर में जय भारत बोलकर उन्होंने फोन रख दिया। रमेश ने बताया कि वो 10 साल से मंदिर में सेवा करने जाते थे।

खुद छोडक़र आये थे एयरपोर्ट

विमान हादसे में अपने चाचा-चाची को खोने वाले महेश भावुक हो बोले, वो खुद दोनों को एयरपोर्ट पर छोडक़र आए थे और दोपहर में घर लौट आए। कुछ समय बाद हादसे की खबर मिली तो तुरंत चाचा-चाची से संपर्क करने की कोशिश की। फोन तो बजा, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। तब हम सभी चिंता में पड़ गए और अहमदाबाद की ओर रवाना हो गए। उन्होंने बताया, परिवार के लोग सबसे पहले एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें जानकारी मिली कि सभी यात्रियों को असरवा अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल में भीड़ और अफरातफरी का माहौल था। फिर भी रात में डीएनए सैंपल लिया गया, लेकिन स्थिति बहुत असमंजस भरी थी।

भावनाएं समझे सरकार

सरकार से अपील करते हुए महेश ने कहा कि भावनाएं समझिए, व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा, आप 72 घंटे से एक दिन अधिक समय लीजिए, लेकिन हमें हमारे प्रियजनों के शरीर के अंग संगठित और सम्मानजनक तरीके से सौंप दीजिए। ये सिर्फ मेरी नहीं, हम सभी की मांग है। हमारी भावनाएं हमारे परिजनों से जुड़ी हैं।

 

चेन्नई में ढह गया मेट्रो रेल ट्रैक, बाइक सवार की मौत

दो गर्डर अप्रत्याशित रूप से गिर गए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई । चेन्नई के मनापक्कम में लार्सन एंड टूब्रो मुख्यालय के पास रात एक दुखद घटना घटी जहां निर्माणाधीन मेट्रो रेल ट्रैक का एक हिस्सा ढह गया जिसके परिणामस्वरूप नागरकोइल निवासी 43 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक रमेश की मौत हो गई। निर्माण संबंधी खामियों के कारण चेन्नई के मनपक्कम में गर्डरों के टूटने की घटना हुई। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने कहा है कि दो गर्डर अप्रत्याशित रूप से गिर गए और इसके कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
पुलिस और बचाव कर्मियों ने बीम मलबे तले दबे रमेश के शव को बड़ी मशक्कत से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले गए। चेन्नई मेट्रो रेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा मनपक्कम में दो आई-गर्डर गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, जिसके परिणामस्वरूप नागरकोइल के रमेश (आयु 43) की मृत्यु हो गई, चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने शोक संतप्त परिवार को 5 लाख रुपये का तत्काल अनुग्रह मुआवजा प्रदान किया है। इसके अलावा, ठेकेदार, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने परिवार को 20 लाख का मुआवजा दिया है। घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है।

रात में हुआ हादसा

रात करीब 9.45 बजे जब नागरकोइल निवासी 43 वर्षीय रमेश मनपक्कम से गुजर रहे थे, तो निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गर्डर उनके ऊपर गिर गए। इस स्थान पर, कई सालों से डबल-डेकर कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक बहुत ही भयानक दुर्घटना थी, क्योंकि भारी कंक्रीट की बीम, जिसका वजन 50 से 100 टन के बीच था, उखडक़र व्यस्त पूनमल्ली-सेंट थॉमस माउंट रोड पर जा गिरी, जिससे अफरातफरी मच गई और कई घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।

डीपीएस स्कूल के खिलाफ जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन

प्रदर्शनकारी सरकार से डीपीएस को टेकओवर करने की कर रहे हैं मांग

भारी गर्मी में डटे हैं प्रदर्शनकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूल डीपीएस द्वारका से 31 बच्चों के नाम काटने का विवाद खत्म नहीं हो रहा है। बच्चों के नाम वापस नहीं लिए जाने पर अभिभावक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन के रवैये की कड़ी निंदा की।
हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद डीपीएस द्वारका स्कूल ने अब तक उन 31 छात्रों के नाम बहाल नहीं किए हैं, जिन्हें मनमानी फीस न भरने पर निष्कासित कर दिया गया था। जंतर मंतर पर जुटे अभिभावकों ने पोस्टर और बैनरों के जरिए स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों का आरोप है कि हाईकोर्ट ने छात्रों के निष्कासन को रद्द कर उन्हें फिर से स्कूल में शामिल करने का आदेश दिया था, लेकिन डीपीएस द्वारका ने अब तक छात्रों को न तो क्लास में दाखिल होने दिया, न ही होमवर्क दिया और न ही शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल किया।
एक अभिभावक सोमेंद्र यादव ने कहा कि मेरे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। डीपीएस द्वारका स्कूल में बच्चों का शोषण हो रहा है, उसके खिलाफ हम लोग प्रदर्शन करने आए हैं। डीपीएस द्वारका हाईकोर्ट और सरकार के किसी ऑर्डर को नहीं मान रहा है। सरकार की ओर से 15 आदेश आए, कोई पालन अभी तक नहीं किया। हमारी मांग है कि डीपीएस द्वारका स्कूल को सरकार अपने हाथों में ले।

शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं प्रदर्शनकारी

हम शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं। अपनी मांग रख चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी। जांच में स्कूल की लाइब्रेरी में बच्चों को पकडक़र रखने की घटना सामने आई। वाइस-चांसलर की अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनी थी, जिसने स्कूल प्रशासन को गलत ठहराया था। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर हमें कोई राहत नहीं मिली है। बच्चों का उत्पीडऩ लगातार जारी है।

गलत तरीके से काटा गया नाम

उत्तम नगर की रहने वाली ज्योति का बेटा भी उन बच्चों में शामिल है, जिसका स्कूल प्रशासन ने नाम काटा था। ज्योति का कहना है कि उनका बेटा इस स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले स्कूल से एक ईमेल आया था, जिसमें बच्चे का नाम काटने का जिक्र था। हाईकोर्ट का ऑर्डर आ चुका है कि बच्चों के नाम वापस लिए जाएं, लेकिन स्कूल प्रशासन ने अभी तक बच्चों का नाम वापस नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों का मानसिक उत्पीडऩ हो रहा है। हमारी यही मांग है कि डीपीएस द्वारका स्कूल को टेकओवर हो और सरकार इसे अपने हाथों में ले।

 

पांच नक्सली गिरफ्तार, विदेशी असलहा बरामद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
राची। झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी, टीएसपीसी के मोस्ट वांटेड एरिया कमांडर प्रशांत उर्फ अवधेश सिंह समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अमेरिका निर्मित एआर 15एम-4 अमेरिकन राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार इन्हीं नक्सलियों ने हाल में केरेडारी थाना क्षेत्र में एक खनन कंपनी की साइट पर हमला कर कई वाहनों में आग लगा दी थी। इनके खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में हत्या फायरिंग, रंगदारी वसूली, अपहरण और फिरौती वसूली के मामले भी दर्ज हैं।

घाटगोसाई में छापेमारी

हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सदर एसडीपीओ को 12 जून की रात सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के 7-8 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई. इसने तकनीकी शाखा के सहयोग से सशस्त्र बलों के साथ केरेडारी के तरहेसा जंगल स्थित घाटगोसाई में छापेमारी की।

आग लगा दी थी

एसपी ने बताया कि बीते 1 जून को केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजीआर माइनिंग कंपनी के दो वाहनों में आग लगाने में गिरफ्तार नक्सलियों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में बडक़ागांव अनुमंडल क्षेत्र में संभावित बड़ी नक्सली घटना को समय रहते विफल कर दिया है। इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

अमेरिकन रायफल बरामद

इस दौरान अवधेश कुमार उर्फ प्रशांत के अलावा आदित्य गंझू, देवेन गंझू, धरम गंझू और रूपलाल गंझू को गिरफ्तार किया गया। इनके पास अमेरिका निर्मित एक राइफल के अलावा एक पिस्टल (7.62 मिमी), तीन देसी कट्टा, 28 जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल, टीएसपीसी के दस पर्चे, एक पिठ्ठू बैग और एक मैगजीन पाउच बरामद किए गए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन उग्रवादियों को विदेशी हथियार की सप्लाई किसने की। जरूरत पडऩे पर गिरफ्तार नक्सली सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है।

तारीख तय, 19 जून को अंतरिक्ष जायेंगे शुभांशु शुक्ला

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने ्रङ्ग-04 मिशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि अब इस मिशन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।
इसरो ने ्रष्ट-04 मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर ली है। शुभांशु शुक्ला 19 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होंगे। ्र&-04 मिशन को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन स्श्चड्डष्द्गङ्ग, ढ्ढस्क्रह्र और ्र्रद्बशद्व स्श्चड्डष्द्ग का संयुक्त मिशन है। मिशन लॉन्च होने के साथ ही शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले चुनिंदा भारतीयों की फेहरिस्त में शामिल हो

 

रक्तदान दिवस आज, गर्व से करें रक्तदान, बचाएं जान

कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े समेत दूसरे नेताओं ने की भारतीयों से रक्तदान करने की अपील
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विश्व रक्तदाता दिवस पर अपील की है कि रक्तदान जरूर करें।
विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह है कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान के महत्व को समझते हुए रक्तदान करें। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, एक बार रक्तदान करके किसी के जीवन को बदल सकते हैं। इस विश्व रक्तदाता दिवस पर, हम उन असाधारण व्यक्तियों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं, जीवन बचाते हैं और प्राप्तकर्ताओं और खुद दोनों पर गहरा प्रभाव डालते हैं। हम उनके निस्वार्थ योगदान को पहचानते हैं और उसका सम्मान करते हैं। कांग्रेस पार्टी के अग्रणी संगठन और स्वयंसेवक गर्व से रक्तदान की लंबी परंपरा को कायम रखते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लिखा, विश्व रक्तदाता दिवस हमें रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ लाता है।
यह दुनिया भर में उन लोगों की मदद करके लाखों लोगों की जान बचाता है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। फिर भी, कई लोग गलत सूचना और डर के कारण हिचकिचाते हैं। आइए इस दिन का उपयोग मिथकों को तोडऩे और अधिक लोगों को दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए करें। इस वर्ष की थीम, रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं, यह थीम हमें याद दिलाती है कि रक्तदान सरल, सुरक्षित है और इसका बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है। हमें एक साथ मिलकर इस सामाजिक उद्देश्य के लिए एकजुट होना चाहिए और वास्तव में जीवन बदलने वाली किसी चीज़ का हिस्सा बनना चाहिए।

नायक है रक्तदान करने वाला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्तदाताओं को नायक बताते हुए लिखा, स्वेच्छा से रक्तदान कर अनेकों लोगों के जीवन को बचाने वाले नायकों को विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्तदान न केवल एक महान कार्य है बल्कि यह मानवता का सर्वोच्च रूप भी है, जहां बिना किसी पहचान या अपेक्षा के, हम किसी व्यक्ति को नया जीवन दे सकते हैं।

नारायण सेवा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्तदान को नारायणसेवा का नाम दिया। उन्होंने भी एक्स पर लिखा, “विश्व रक्तदाता दिवस प्रेरणा देता है कि रक्तदान महादान है, जीवनदान है। रक्तदान नरसेवा से नारायण सेवा का माध्यम है, जो हमारे प्रयास से अनमोल जिंदगियों के लिए वरदान बनता है। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने पुण्यकर्म से मानवता की अतुलनीय सेवा की।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमूल्य योगदान देने की अपील करते हुए लिखा, “आप सभी को विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर संकल्प लें कि हम स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। रक्तदान न केवल एक महान मानव सेवा है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।”

Related Articles

Back to top button